क्रिकेटरों पर बरसे अर्जुन रणतुंगा

Webdunia
शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (00:04 IST)
भारतीय एकदिवसीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के टेस्ट श्रृंखला से हटने के संदर्भ में श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने आज उन खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना की जो धनाढ्य ट्वेंट ी-20 लीग में खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट को धत्ता बता रहे हैं।

रणतुंगा कि किसी खिलाड़ी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ खिलाड़ी व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के कारण थकान की शिकायत कर रहे हैं। दुर्भाग्य से जब आईपीएल की बात आती है तो वह थके हुए नहीं होते हैं।

धोनी व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर के कारण थकान की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से हट गए थे। वर्तमान में श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष रणतुंगा ने कहा कि खिलाड़ियों को पैसे की खातिर टेस्ट क्रिकेट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने से संबंधित एक कार्यक्रम से इतर कहा टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। जहाँ तक मेरा सवाल है तो ट्वेंटी-20 केवल पैसे बनाने का व्यवसाय है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या