खिलाड़ियों की नीलामी 22 दिसंबर से

Webdunia
गुरुवार, 18 दिसंबर 2008 (08:05 IST)
आईपीएल के 2009 के सीजन के लिए नए खिलाड़ियों की नीलामी आठ फरवरी को होगी। लेकिन इस ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की टीमें अपने मौजूदा खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त 22 दिसंबर से कर सकेगी।

आईपीएल के आयुक्त ललित मोदी ने फ्रेंचाइजी टीमों की मंगलवार को यहाँ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीमें अपने मौजूदा खिलाड़ियों की आपस में खरीद-फरोख्त 22 दिसंबर से 22 जनवरी तक कर सकेगी।

मोदी ने एक बयान में बताया कि किसी भी खिलाड़ी का सौदा करने से पहले उस खिलाडी की सहमति लेना जरूरी है। अगर किसी खिलाड़ी को एक से ज्यादा टीमें खरीदना चाहती हैं तो उसका फ्रेंचाइजी उन सब से बातचीत करेगा। लेकिन उस खिलाड़ी को किस टीम को बेचना है, इस बारे में फैसला करने का अधिकार विक्रेता फ्रेंचाइजी को ही होगा।

खरीद-फरोख्त के दौरान कोई भी फ्रेंचाइजी अधिकतम चार विदेशी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खरीद सकेगा। लेकिन कोई फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को बेचेगा इसकी कोई सीमा तय नहीं की गई है।

हर फ्रेंचाइजी के पास 2009 में नीलामी के जरिए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 20 लाख डॉलर होंगे। किसी भी टीम में ज्यादा से ज्यादा 10 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे। लेकिन एक मैच में किसी टीम के अधिकतम चार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे।

2009 से कोई टीम सीजन में किसी खिलाड़ी की आंशिक अनुपलब्धता पर अस्थाई विकल्प नहीं रख सकेगी। अस्थाई विकल्प रखने की इजाजत तभी मिलेगी जब कोई खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए अनुपलब्ध हो।

मोदी ने बताया कि छह फरवरी को होने वाली नीलामी में सिर्फ वैसे खिलाडी शामिल किए जाएँगे जो 2008 में आई पी एल में नहीं खेले थे। विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा।

फ्रेंचाइजी टीमों को कितने भी अनकैप्ड नए खिलाड़ियों को सीधे करार के जरिए रखने की छूट होगी। अनकैप्ड खिलाड़ी उन्हें माना जाएगा, जिन्होंने अनुबंध की तारीख तक कोई सीनियर अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला और जिनका किसी देश के बोर्ड के साथ केन्द्रीय अनुबंध नहीं है।

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर