ग्लेन मैक्सवेल की तरह नहीं बन सकता-चेतेश्‍वर पुजारा

Webdunia
बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (23:10 IST)
FILE
शारजाह। आईपीएल में किसी ओपनर द्वारा 10वीं सबसे धीमी पारी खेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि वे चाह कर भी टीम साथी और तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की तरह नहीं बन सकते।

पंजाब के ओपनर पुजारा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद आधिकारिक क्रिकेट वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा, मैं मैक्सवेल की तरह नहीं बन सकता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस जैसा बनने का प्रयास कर सकता हूं।

हैदराबाद के खिलाफ पुजारा ने 32 गेंदों में छह चौके लगाकर 35 रनों की संतोषजनक पारी खेली थी, लेकिन उन्होंने माना कि वे मैक्सवेल की तरह तूफानी खिलाड़ी नहीं बन सकते। पुजारा ने कहा, मैं मैक्सवेल या डेविड मिलर की तरह नहीं खेल सकता, लेकिन मैं कैलिस की तरह हूं, जो अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेलते हैं और अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बना लेते हैं। मैं ऐसा करने के बारे में ही सोचता हूं।

उन्होंने कहा, खेल का मूल व्यवहार वही रहता है, चाहे आप कोई भी प्रारूप खेलें। आपको आखिरकार हर प्रारूप में बल्लेबाजी करनी है और मुझे पता है कि मैं कैसा क्रिकेट खेल सकता हूं। मेरा तरीका भले ही पुराने समय जैसा क्यों न हो। ट्वेंटी 20 में आपको तेजी से रन बनाने पड़ते हैं। लेकिन आपको खेल के तरीके में बदलाव करने की जरूरत नहीं होती है।

पुजारा ने साथ ही कहा कि उन्हें ट्वेंटी 20 प्रारूप में खुद को ढालने के लिए अभी कुछ और समय लगेगा। उन्होंने कहा, रातोंरात कुछ नहीं हो जाता है। मुझे इस प्रारूप में ढलने के लिए कुछ समय की जरूरत है। समय के साथ मैं और बेहतर होता जाऊंगा और तभी मुझे अपनी कमजोरियां और ताकत का अहसास होगा। (भाषा)

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

मिचेल स्टार्क का कहर, 10.2 ओवर में हैदराबाद सूरमा की आधी टीम रवाना

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा हुए IPL 2024 Final में फ्लॉप, ट्विटर पर उड़ा मजाक