जीत की राह पकड़ने उतरेंगे सुपरकिंग्स

Webdunia
सोमवार, 22 मार्च 2010 (20:00 IST)
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीए ल-3 में मंगलवार को जब यहाँ गत उपविजेता रायल चैंलेजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो उसका लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सुपर ओवर में मिली हार की निराशा को पीछे छोड़ते हुए जीत की राह पर लौटना होगा।

सुपरकिंग्स ने टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में डेक्कन चार्जर्स से मिली हार के दंश को पीछे छोड़ते हुए अगले दो मैचों में कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स को शिकस्त देते हुए जबर्दस्त वापसी की थी, लेकिन किंग्स इलेवन के खिलाफ उसे अपने घरेलू मैदान पर सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी ओर चैलेंजर्स की टीम का मनोबल जीत की हैट्रिक बनाने के बाद सातवें आसमान पर है। उसने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच हारने के बाद अगले तीन मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स ओर मुंबई इंडियंस पर धमाकेदार जीत दर्ज की। कप्तान अनिल कुंबले की कोशिश जीत की लय को सुपरकिंग्स के खिलाफ भी बरकरार रखने की होगी।

किंग्स इलेवन के खिलाफ सुपरकिंग्स की हार का सबसे बड़ा कारण उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों का नहीं चल पाना रहा। पार्थिव पटेल और जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे मैथ्यू हेडन ने टीम को जबर्दस्त शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े।

उस समय टीम की जीत निश्चित लग रही थी लेकिन इसके बाद टीम ने 40 रन के अंतराल में छह विकेट गँवा दिए और स्कोर बराबर हो गया। हार की हैट्रिक बना चुकी किंग्स इलेवन ने आईपीएल-3 के पहले सुपर ओवर मुकाबले में टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की।

नियमित कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी के चोटिल होने के कारण कप्तानी संभाल रहे सुरेश रैना ने डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत के बाद कहा था कि वह इस क्रम को आगे भी जारी रखना चाहेंगे। लेकिन उनकी टीम जीत की हैट्रिक बनाने से चूक गई। अब सुपरकिंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स से है जो जीत की हैट्रिक बनाने के बाद अंकतालिका में शीर्ष पर है।

जीत की राह पर लौटने के लिए सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को संयमित प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी में हेडन और पटेल टीम को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं। खासकर हेडन तो अपने नए आविष्कार 'मंगूस' के साथ गेंदबाजों पर कहर बरपा रहे हैं।

रैना भी अच्छे फॉर्म में हैं। लेकिन मध्यक्रम में मुरली विजय, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और एल्बी मोर्कल अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। चैंलेंजर्स के खिलाफ रैना को अपने मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

जहाँ तक गेंदबाजी का सवाल है तो किंग्स इलेवन के खिलाफ मुथैया मुरलीधरन और लक्ष्मीपति बालाजी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया था। मोर्कल और आर अश्विन भी किफायती साबित हुए थे। चैलेंजर्स के बल्लेबाजों खासकर जैक्स कैलिस और मनीष पांडे को रोकने के लिए सुपरकिंग्स के गेंदबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।

कैलिस आईपीएल-3 में अब तक चार मैचों में सर्वाधिक 264 रन बना चुके हैं जिनमें तीन अर्द्धशतक भी शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि सभी मैचों में वह अविजित रहे हैं और कोई भी गेंदबाज उनका विकेट हासिल नहीं कर सका है। उन्हें आउट करना रैना के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। उनके जोड़ीदार मनीष पांडे भी जबर्दस्त फार्म में हैं।

मध्यक्रम में रोबिन उथप्पा, विराट कोहली, इयोन मोर्गन, राहुल द्रविड़ और मार्क बाउचर जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी क्रम की बखिया उधेड़ सकते हैं। गेंदबाजी में खुद कप्तान कुंबले, डेल स्टेन, प्रवीण कुमार, कैलिस और विनय कुमार ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाडि़यों की मौजूदगी इस बात की गारंटी है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों को एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

श्रेयस अय्यर ने रणजी में मचाया कोहराम, IPL Mega Auction में यह टीम लगा सकती है बड़ी बोली

बिहार सरकार ने पटना में क्रिकेट स्टेडियम के पुनर्विकास के लिए BCCI के साथ MoU किया

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विश्व कप विजेता पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने भारतीय टीम को दी यह सलाह

ग्लेन मैक्सवेल ने रिटेन नहीं करने के पीछे के कारणों के लिए RCB की सराहना की

नीरज चोपड़ा ने कोच बार्टोनिट्ज को दी विदाई, उनके मार्गदर्शन में गोल्ड सहित जीते कई अन्य पदक