जूही को लगता है श्रीसंथ का करियर समाप्त

Webdunia
शुक्रवार, 17 मई 2013 (21:11 IST)
FILE
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों में शामिल जूही चावला का मानना है कि एस श्रीसंथ का क्रिकेट करियर समाप्त हो गया है। श्रीसंथ मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार तीन क्रिकेटरों में से एक हैं।

जूही ने कहा श्रीसंथ का करियर समाप्त हो गया है और यह काफी दुखद है क्योंकि वह अच्छा क्रिकेटर है। भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ और राजस्थान रॉयल्सके उनके दो अन्य साथी गेंदबाजों को देर रात चलाए अभियान में दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में कल मुंबई में गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि इन्हें ओवर में पूर्व निर्धारित संख्या में रन देने के लिए 60 लाख रुपए तक का भुगतान किया गया।

दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने श्रीसंथ और उनके दो अन्य साथियों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को सट्टेबाजों के साथ बनी योजना के तहत कम से कम तीन आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के लिए गिरफ्तार किया। जूही का मानना है कि ये खिलाड़ी पैसे के लालच में आ गए।

उन्होंने कहा मैं हैरान हूं कि ऐसा कुछ हुआ। मैं कहूंगी कि खिलाड़ियों को काफी सतर्क रहना होगा और अगर अपने करियर में आगे बढ़ना है तो स्पष्टवादी होना होगा। मुझे लगता है कि वे लालच में आ गए। जूही ने कहा मुझे उन क्रिकेटरों के लिए दुख है। यह एक सबक है और अब आपको पता है कि अगर आप पकड़े गए तो आपके साथ क्या हो सकता है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास