टेस्ट के लिए डे-नाइट मैचों की जरूरत नहीं : क्लार्क

Webdunia
बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (19:02 IST)
FILE
नई दिल्ली। आईसीसी भले ही टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखने के लिए दिन रात्रि टेस्ट मैचों के बारे में सोच रही हो लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि इस पांच दिवसीय मैच को बचाने के लिए इस तरह के बदलाव की जरूरत नहीं है।

क्लार्क ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए साक्षात्कार में कहा, मैं समझता हूं कि खेल के सभी तीनों प्रारूप के लिए जगह है। यह अच्छा है कि वनडे और टी20 क्रिकेट दिन-रात्रि के हो सकते हैं लेकिन मैं नहीं मानता कि टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए हमें दिन-रात्रि टेस्ट की जरूरत है।

33 वर्षीय क्लार्क ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो की विरोधी खिलाड़ियों के प्रति ऑस्ट्रेलियाई आक्रामकता की आलोचना का भी जवाब दिया। इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई रवैए को कड़ा और निष्पक्ष करार दिया।

उन्होंने कहा, हम (ऑस्ट्रेलिया) मैदान पर कड़ी क्रिकेट खेलते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई होने के नाते हम जानते हैं कि यहां कोई सीमा है, जो हम पार नहीं कर सकते। आप इसके करीब जा सकते हैं, लेकिन इसे पार नहीं कर सकते। यह ऑस्ट्रेलियाई तरीका है कि मैदान कड़ी और गैर समझौता वाली क्रिकेट खेलो।

वर्ष 2013 के वर्ष के क्रिकेटर चुने गए क्लार्क की एशेज श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ कहासुनी हो गई थी लेकिन बाद में उन्हें अपनी हरकत सही नहीं लगी।

क्लार्क ने कहा, मैंने जेम्स एंडरसन से जो कुछ कहा था, वह सही नहीं था, विशेषकर स्टंप माइक्रोफोन के इतने करीब से कहना। कई बार जब आप उच्च स्तर पर अंतरराष्ट्रीय खेल खेलते हो तो भावनाएं हावी हो जाती हैं। रिकी पोंटिंग के बाद कप्तानी का दायित्व संभालने वाले क्लार्क पर अक्सर मैदान पर पोंटिंग शैली की आक्रामकता अपनाने का आरोप लगता रहा है।

उन्होंने कहा, हम खेल का जज्बा बनाए रखने के लिए वह सबकुछ करते हैं जो हमारे हाथ में है। खेल की अखंडता महत्वपूर्ण है। हम सभी जानते हैं कि एक खिलाड़ी और निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में यह मेरा काम है कि हम खेल की अखंडता सुनिश्चित करें। (भाषा)

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

राजस्थान ने बैंगलूरू को 4 विकेटों से हराकर बनाई क्वालिफायर 2 में जगह

8 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली बने IPL के पहले बल्लेबाज

बैंगलूरू के बल्लेबाज ढहे राजस्थानी रजवाड़ों के सामने, नहीं आया एक भी 50

IPL PLayoffs में विराट कोहली के फ्लॉप होने का सिलसिला जारी, चहल ने किया चलता

राजस्थान ने टॉस जीतकर बेंगलुरु के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)