ट्वेंटी-20 में हम बेहतर स्थिति में-कॉलिंगवुड

Webdunia
सोमवार, 10 सितम्बर 2007 (22:17 IST)
इंग्लैंड के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड का मानना है कि उनके खिलाड़ियों को ट्वेंटी-20 का अच्छा अनुभव है, जिससे उनकी टीम क्रिकेट के इस नए प्रारूप के पहले विश्व कप में अन्य टीमों की तुलना में लाभ की स्थिति में है।

कॉलिंगवुड ने कहा कि हमारी टीम ट्वेंटी-20 के लिहाज से काफी अच्छी है। यह सभी विभागों को कवर करती है तथा इस टीम में शामिल खिलाड़ियों को ट्वेंटी-20 का अच्छा अनुभव है। इससे हम दूसरी टीमों पर थोड़ा लाभ की स्थिति में हैं।

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ श्रृंखला में जीत से टीम उत्साहित है। आशा है कि इस टूर्नामेंट में भी हमारी शुरुआत अच्छी रहेगी। इंग्लैंड को ग्रुप 'बी' में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बॉब्वे के साथ रखा गया है। वह गुरुवार को जिम्बॉब्वे के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

कॉलिंगवुड ने कहा कि हम इससे पहले दो बार ऑस्ट्रेलिया का सामना कर चुके हैं। एक मैच में हमने उन्हें बुरी तरह हराया, जबकि दूसरे में उन्होंने हमें पराजित किया। यह एक बड़ा मैच होगा और यह एक ऐसा मैच है, जिसे हम जीतने की आशा कर रहे हैं।

कॉलिंगवुड ने हालाँकि किसी टीम को खिताब का दावेदार मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सभी टीमें खिताब की दावेदार हैं। प्रत्येक जीत का लक्ष्य लेकर आया है। हमारे लिए यह अच्छा है कि हमने हाल में काफी क्रिकेट खेली है और मैच में फिट हैं। हमें इस टूर्नामेंट में अपना प्रभाव छोड़ने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट का यह नया प्रारूप वनडे से बहुत ज्यादा भिन्न नहीं है। कई मायनों में ट्वेंटी-20 एक दिवसीय जैसा ही है। इसमें उसी तरह का कौशल चाहिए, लेकिन यहाँ आपको कुछ अधिक तेजी दिखानी होगी।

इंग्लैंड हालाँकि अब भी ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाएँ टखने की चोट से चिंतित है। कॉलिंगवुड ने कहा कि हमें आशा है कि वह पूरी तरह फिट हो जाएगा। फ्रेडी इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिए बेताब है, लेकिन उसके टखने में सूजन है और हमें इस पर गौर करना होगा।

उन्होंने कहा कि वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। मैं हमेशा कहता हूँ कि वह हमारे लिए दो खिलाड़ियों जैसे हैं। बल्ले और गेंद से ही नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में उसकी उपस्थिति में भी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई बातचीत नहीं: पाकिस्तान विदेश कार्यालय

IPL Mega Auction से पहले राजस्थान के इस खिलाड़ी ने जड़ा तिहरा शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की नजरें श्रृंखला जीतने पर, बड़े नामों को दिखाना होगा दम