'डॉक्यूमेंट्री' को देख नम हुईं शाहरुख की आंखें...

Webdunia
गुरुवार, 20 फ़रवरी 2014 (22:53 IST)
FILE
मुंबई। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान गुरुवार को अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म के संपादित अंश देखकर भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं। उन्होंने महसूस किया कि जीतने के अलग मायने होते हैं।

शाहरख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने 2008 में जूही चावला और उनके कारोबारी पति जय मेहता के साथ साझेदारी में आईपीएल की टीम खरीदी थी। ‘लिविंग विद केकेआर’ शीर्षक वाली डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण डिस्कवरी चैनल पर 24 से 27 फरवरी तक किया जाएगा।

फिल्म में टीम के उतार-चढ़ाव के ग्राफ को दर्शाया जाएगा जो शुरुआती चार सीजन में अपने प्रदर्शन से कोई खास छाप दर्शकों पर नहीं छोड़ सकी थी, लेकिन 2012 में केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर टी-20 मैचों की यह श्रृंखला जीत ली।

शाहरुख ने यहां कहा, यह बहुत अच्छी है। मैं भावुक हो गया। मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैं अपनी टीम केकेआर और इससे जुड़े हर शख्स को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह कोई प्रचार या मार्केटिंग का साधन नहीं है। हमारा सीखने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है।

शाहरुख ने कहा, मैं खुश हूं कि हमने लोगों के लिए सफर को रोचक बनाया। उन्होंने अपनी टीम के उतार-चढ़ाव को याद करते हुए कहा, मेरा मानना है कि जीतना मायने रखता है। इसके मायने हैं, इससे आप मजबूत महसूस करते हैं। अगर आप जीतेंगे तो आप के ऊपर डॉक्यूमेंट्री बनाई जाएगी।

इस वृत्तचित्र में शाहरुख की आवाज सुनाई देगी। वे अपनी यात्रा के बारे में, कोलकाता से लगाव के बारे में, सौरभ गांगुली से अपने समीकरणों के बारे में और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे।

शाहरुख ने कहा, मैं अपनी टीम को और अधिक मजबूत और जुझारू बनाना चाहता हूं। मैं उस वक्त दुखी था जब हम लगातार नौ मैच हार गए थे लेकिन मैंने कभी गुस्सा नहीं दिखाया या खिलाड़ियों पर खीझ नहीं निकाली। मुझे लगता था कि खिलाड़ी भी मैच नहीं जीतकर निराश थे। हालांकि अभिनेता ने यह भी बताया कि केकेआर की मालकिन जूही टीम को लेकर अंधविश्वासी हैं।

उन्होंने कहा, उन्हें लगा कि काले रंग की टीशर्ट टीम के लिए अच्छी साबित नहीं हो रही तो हमने रंग बदल दिया। अभिनेता के मुताबिक जब हमारी टीम पहले बल्लेबाजी करती थी तो मैं यह सोचकर होटल से देरी से निकलता था कि अगर हम जल्दी विकेट खो देंगे तो लोगों के सामने मुस्कराना और उत्साह दिखाना मुश्किल होगा।

शाहरुख के मुताबिक, हमारे फाइनल मैच वाले दिन मैंने हर गेंद के लिए प्रार्थना की थी, जो मैच हम जीत गए थे। मैंने अपनी बेटी से कहा कि हम खेलकर नहीं, प्रार्थना करके जीतेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स पहली आईपीएल टीम है जिसकी डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है। (भाषा)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

IPL 2024 में गेंदबाजों की दुर्गति से परेशान अनिल कुंबले ने सुझाया यह तरीका

Paris Olympics में मनिका बत्रा और शरत कमल करेंगी भारतीय महिला और पुरुष टीम की अगुवाई

T20I World Cup से पहले भारत बांग्लादेश से खेलेगा एकमात्र अभ्यास मैच

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में