दूसरे वन डे में नहीं खेलना चाहते थे कुक

Webdunia
बुधवार, 7 सितम्बर 2011 (14:02 IST)
भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार रहे कप्तान एलिस्टेयर कुक ने खुलासा किया बारिश के कारण जब यह मैच एक तरह से ट्वेंटी-20 की तरह बन गया तो उन्होंने एक बार इसमें नहीं खेलने का मन बना लिया था।

कुक अभी तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में आशानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कुक की 63 गेंद पर 80 रन की पारी से इंग्लैंड ने बारिश के कारण 23-23 ओवर का कर दिए मैच में 188 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था।

कुक ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने ड्रेसिंग रूम में यह बात रखी थी लेकिन एकदिवसीय मैचों में आपको नए खिलाड़ियों को लाने की अनुमति नहीं होती है। मैं अपनी फॉर्म से खुश हूं और इससे पता चलता है कि मैंने अपनी बल्लेबाजी पर कितना काम किया है। अभी मुझे काफी सुधार करना है। उम्मीद है कि मैं सुधार जारी रखूंगा।’’

भारतीयों ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन कुक का मानना था कि रोस बाउल के अच्छे बल्लेबाजी विकेट पर यह मुश्किल लक्ष्य नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘पूरे दिन और रात कवर से ढके रहने तथा बारिश और बादल छाए रहने के कारण हमें लगा कि यह गेंदबाजों के लिए अनुकूल विकेट होगा, लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं था और गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आ रही थी। हमें लग गया था कि इस विकेट पर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमने जिस तरह से लक्ष्य हासिल किया उससे यह साबित भी हो गया।

इंग्लैंड की टीम में कुक की तरह बल्लेबाजी करने वाला एक अन्य बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट है जिन्हें अंतिम एकादश में नहीं रखा गया था।

कुक ने इस बारे में कहा, ‘‘हमें अधिक आक्रामक बल्लेबाजों की जरूरत थी और इसलिए समिति पटेल को टीम में लिया गया।’’ दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ट्वेंटी-20 और टेस्ट टीम इंग्लैंड का अगला लक्ष्य एकदिवसीय क्रिकेट में भी शीर्ष पर पहुंचना है।

कुक ने कहा, ‘‘यह संभव है लेकिन अभी इसके लिए लंबा रास्ता तय करना है। हम अभी पांचवें नंबर पर हैं और हमें काफी काम करने की जरूरत है। हम अच्छा प्रदर्शन और लगातार सुधार करना चाहते हैं।’’ उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की भी प्रशंसा की। कुक ने कहा, ‘‘मैं हमेशा कहता रहा हूं कि भारतीय बल्लेबाज काफी प्रतिभाशाली हैं। हमारा काम उनकी रन गति जितना संभव हो उतना कम करना था। सुरेश रैना को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल था लेकिन हमने अच्छे विकेट पर अच्छी तरह से अपनी भूमिका निभाई।’’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?

ट्रैविस हेड दूसरी बार बनेंगे पिता, नहीं खेलेंगे BGT से पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज

केन विलियमसन खेलेंगे दूसरा टेस्ट? कप्तान टॉम लैथम ने दी जानकारी

वह दिन नदीम का था, पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल पर बोले नीरज चोपड़ा

Women T20I World Cup पर न्यूजीलैंड का कब्जा, एकतरफा मैच में दी दक्षिण अफ्रीका को खिताबी हार