पाकिस्तान ने पहला ट्वेंटी-20 मैच जीता

Webdunia
शुक्रवार, 13 नवंबर 2009 (01:12 IST)
प‍ाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला ट्‍वेंटी-20 मैच 49 रनों से जीत लिया है। दिन-रात के मुकाबले में पाक ने 8 विकेट खोकर 161 रन बनाए लेकिन न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में 112 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से 58 रन की आतिशी पारी खेलने वाले इमरान नजीर को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

न्यूजीलैंड ने सिक्का जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इमरान नजीर की शानदार पारी के आगे न्यूजीलैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए। नजीर ने 58 रनों का योगदान दिया। उन्होंने यह रन मात्र 38 गेंदों में 5 चौकों के अलावा 4 छक्के भी उड़ाए।

नजीर के अलावा अब्दुल रज्जाक 26 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शाहिद अफरीदी ने 24 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी 28 रन देकर 3, शेन बांड 17 रन देकर 2 और एरोन रेडमंड 24 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे।

जीत के लिए 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। नाथन मैक्कुलम और ब्रेडली वॉटलिंग ने जरूर 22-22 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। इसके अलावा शेष बल्लेबाज दोहरी रन संख्या तक भी नहीं पहुँच सके।

न्यूजीलैंड की पूरी टीम 18.3 ओवरों में 112 रनों पर ही ढेर हो गई। मोहम्मद आमिर, अब्दुल रज्जाक और सईद अजमल ने 2-2 विकेट आपस में बाँटे । ( वेबदुनिया न्यूज)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या