पारी का भरपूर आनंद लिया-सहवाग

Webdunia
मंगलवार, 16 मार्च 2010 (11:59 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स के धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी आतिशी पारी का उन्होंने भरपूर आनंद लिया और वह किसी भी रिकॉर्ड का पीछा नहीं कर रहे थे।

सहवाग के 34 गेंदों में 75 रनों की बदौलत डेयरडेविल्स ने कल राजस्थान रायल्स को छह विकेट से मात दी। सहवाग की पारी के दौरान एक समय लगा कि वह यूसुफ पठान के 37 गेंदों में जड़े गए शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे।

इस तूफानी सलामी बल्लेबाज ने हालाँकि किसी भी रिकॉर्ड का पीछा करने जैसी बात को नकारते हुए कहा कि मैं किसी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेल रहा था। मैं बस अपने खेल का भरपूर आनंद ले रहा था और मैं ऐसे ही खेलता हूँ। यदि यहाँ की बाउंड्री बड़ी होती तब भी मैं छक्के मारता। यह मेरा नैसर्गिक खेल है।

ट्वेंटी-20 आर या पार का खेल है और इसमें बेहतर यही है कि आप क्रीज पर उतरकर अपने खेल का लुत्फ उठाओ। मैच में खूब धूमधड़ाका करने वाले सहवाग को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। सहवाग ने विशेष रूप से दर्शकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने दोनों टीमों के लिए जमकर तालियाँ पीटी।

उन्होंने कहा कि मैं दर्शकों का आभार व्यक्त करना चाहूँगा कि उन्होंने क्षेत्ररक्षण के समय भी दिल्ली का समर्थन किया और बाद में भी खूब तालियाँ बजाई। यहाँ दोनों टीमों को बराबर का समर्थन मिला।

डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने दो मैच में दो जीत को शानदार शुरुआत बताते हुए यहाँ कहा कि उनकी टीम अब इस विजयी लय को बरकरार रखने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

गंभीर ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमने टूर्नामेंट के शुरू में ही वह लय हासिल कर ली जो प्रत्येक टीम चाहती है। अब इसे आगे जहाँ तक संभव हो वहाँ तक बरकरार रखना महत्वपूर्ण है और इसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे। डेयरडेविल्स ने मैच में राजस्थान रॉयल्स को केवल छह विकेट पर 141 रन बनाने द ि ए और गंभीर ने इसलिए जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

उन्होंने कहा कि हमने जब पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तो रायल्स को कम से कम स्कोर पर रोकने को अपना लक्ष्य बनाया। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और हम अपनी रणनीति में सफल रहे। हम आगे भी यही रणनीति लेकर चलेंगे।

राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार दूसरी हार है। उसके कप्तान शेन वार्न ने कहा कि टीम शुरू की तेजी का फायदा उठाने में नाकाम रही।

वार्न ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की थी और चार ओवर तक हमारा स्कोर 40 रन के पार था लेकिन बीच में जल्दी-जल्दी विकेट ग ँवाने से हम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। (भाषा)

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे, आया बड़ा अपडेट

17 साल में 6 फ्रैंचाइजियों की ओर से खेले दिनेश कार्तिक, माही ने करवाया बहुत इंतजार

RCB vs RR : Glenn Maxwell ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर अपने साथी दिनेश कार्तिक की बराबरी की

T20I World Cup से पहले युवराज ने चुनी Playing XI, इस विकेटकीपर को दिया मौका

टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान रखने के लिए ट्रेविस हेड साल में 2 से ज्यादा T20 टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे