पेचीदा हैं आईसीसी के नए नियम: धोनी

Webdunia
गुरुवार, 13 अक्टूबर 2011 (17:13 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में आईसीसी के नए नियमों को ‘पेचीदा’ बताते हुए कहा कि दोनों टीमों की ओर से दो नई गेंद के इस्तेमाल के कारण रिवर्स स्विंग हासिल कर पाना मुश्किल होगा।

आईसीसी के नए नियमों के तहत दोनों ओर से दो नई गेंद इस्तेमाल में लाई जा सकती है जबकि गेंदबाजी और बल्लेबाजी पॉवरप्ले 16वें से 40वें ओवर के बीच ही लिए जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने नए पॉवरप्ले के तहत कोई मैच नहीं खेले हैं। इसमें नई रणनीति की जरूरत होगी क्योंकि अब पॉवरप्ले 16वें से 40वें ओवर के बीच ही लिए जा सकेंगे।

धोनी ने कहा कि पहले लक्ष्य का पीछा करते समय टीमें आखिरी पांच ओवर में बल्लेबाजी पॉवरप्ले लेना पसंद करती थी, लेकिन अब हमें रणनीति में बदलाव करने होंगे। जब तक हम इसके आदी होंगे, इसके नतीजे अलग आने लगेंगे। उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि रिवर्स स्विंग लेना मुश्किल होगा क्योंकि दोनों गेंद अधिकतम 25 ओवर पुरानी ही होंगी।

उन्होंने कहा कि स्विंग मिलेगी, लेकिन उतनी रिवर्स स्विंग नहीं जितनी उपमहाद्वीप में मिलती है। अब रिवर्स स्विंग भी आउटफील्ड के स्तर और गेंद के इस्तेमाल पर भी निर्भर करती है।

इंग्लैंड में शर्मनाक हार से सबक ले चुके धोनी ने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाजों का प्रदर्शन प्रभावी था। यहां गेंदबाजी आक्रमण अलग है और घरेलू हालात में उनके पास अच्छे प्रदर्शन का मौका है। उन्होंने काफी आईपीएल खेला है पर यह अलग श्रृंखला है।

हरभजन सिंह के बाहर होने के बाद स्पिनर आर अश्विन पर अधिक दबाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह दबाव नहीं बल्कि उसके लिए मौका है। वह चार साल से चेन्नई सुपर किंग्स में मेरे साथ है और चुनौतियां लेने से नहीं घबराता है। उसे पहले या दूसरे पॉवरप्ले में गेंदबाजी से डर नहीं लगता।

कैप्टन कूल इस बात को लेकर भी चिंतित नहीं हैं कि टीम में कई जूनियर खिलाड़ी हैं हालांकि उन्होंने कहा कि सीनियरों की कमी खलेगी।

धोनी ने कहा कि सीनियर्स की कमी तो खलेगी लेकिन जूनियर खिलाड़ियों के साथ भी कोई मुश्किल नहीं है। उनके लिए एक मौका है जीत के साथ शुरुआत अहम रहेगी। इस मैदान पर भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे तो यह पता ही नहीं था। धोनी ने इस बात से भी इनकार किया कि इंग्लैंड में श्रृंखला खेलने वाले क्रिकेटर मनोवैज्ञानिक दबाव में होंगे।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में कुछ युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। वहां विकेट भी अलग था। हमारे लिए तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन मायने रखता है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी