मेजबानी छिनने के लिए भारत दोषी नहीं

Webdunia
गुरुवार, 28 मई 2009 (22:33 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने कहा कि विश्व कप 2011 के मैचों की मेजबानी छिनने के लिए पाकिस्तान का भारत को दोषी ठहराना सरासर गलत और गैर जिम्मेदाराना है और भारत का इससे कोई सरोकार नहीं है।

लोर्गट ने कहा ‍कि पाकिस्तान का भारत के खिलाफ बयानबाजी करना सरासर गलत और गैर जिम्मेदाराना है। आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की जिस बैठक में यह फैसला लिया गया उसमें 16 देशों के प्रतिनिधि थे जिनमें से भारत एक था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान से विश्व कप 2011 के मैचों की मेजबानी वापिस ले ली। अब यह टूर्नामेंट भारत श्रीलंका और बांग्लादेश में खेला जाएगा।

बाकी मेजबान देशों में सुरक्षा की स्थिति पर पूछे गए सवाल पर लोर्गट ने कहा हमें उम्मीद है कि इन तीन देशों में विश्व कप निर्बाध रूप से संपन्न हो जाएगा। वैसे आईसीसी समय समय पर सुरक्षा हालात का जायजा लेती रहेगी जैसा कि दुनिया के किसी भी हिस्से में आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए किया जाता है।

आईसीसी के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान के अदालत की शरण लेने के मामले में उन्होंने कहा चूँकि यह कानूनी मसला है लिहाजा मेरा कुछ कहना ठीक नहीं होगा, लेकिन पाकिस्तान अपना पक्ष रखने के लिए जितनी मेहनत अभी कर रहा है यदि उससे आधी भी बोर्ड की बैठक से पहले की होती तो यह हालात ही पैदा नहीं होते।

उन्होंने कहा आईसीसी वही करेगी जो नियमत: सही है। वैसे हमने बातचीत से कभी इनकार नहीं किया। पाकिस्तान ने फिलहाल कानूनी कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया है। आगे देखते हैं कि क्या होता है।

पाकिस्तान के विश्व कप मैच तटस्थ स्थान पर कराने की मीडिया रपटों के बारे में लोर्गट ने कहा हमने भी मीडिया में ही इस प्रस्ताव के बारे में सुना है। अभी आईसीसी के पास ऐसा कोई सुझाव नहीं आया है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज