मोदी की करतूत के चार सबूत मिले

Webdunia
मंगलवार, 11 मई 2010 (19:38 IST)
FILE
आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी को बीसीसीआई की ओर से उनकी कथित करतूतों के चार दस्तावेजी सबूत मिले हैं। बोर्ड ने यह भी कहा है कि अन्य साक्ष्य मुहैया नहीं कराए जा सकते क्योंकि वे मौखिक संवाद हैं।

मोदी के वकील म ेहमूद एस. अब्दी ने बताया कि कारण बताओ नोटिस में दिए गए दस संदर्भो में से सिर्फ चार के दस्तावेजी सबूत मुहैया कराए गए हैं। मोदी ने सभी संदर्भो में साक्ष्य माँगे थे लेकिन बोर्ड का कहना है कि बाकी मौखिक संवाद होने के कारण दिए नहीं जा सकते। अब्दी ने कहा क‍ि हमने बोर्ड से कुछ दस्तावेज माँगे थे। कारण बताओ नोटिस में दिये गए दस संदर्भो में से चार हमें आज उपलब्ध कराए गए।

मोदी के वकील ने कहा कि बोर्ड सचिव एन श्रीनिवासन ने मिस्टर मोदी को ई-मेल भेजा है कि कारण बताओ नोटिस में बताये गए संदर्भो में से अन्य केवल मौखिक संवाद है जिनके कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है। मोदी ने कथित अनियमितताओं के आरोप में बीसीसीआई के पहले कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिये बोर्ड से दस्तावेज मांगे थे।

अब्दी ने कहा कि उन्हें चार दस्तावेज सौंपे गए हैं जिनमें दो पत्र, एक ई- मेल और आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी का अंशधारिता प्रारूप है। ऐसा समझा जाता है कि ये पत्र और ई- मेल निम्बस कम्युन िक ेशंस से जुड़े है ं, जिसके पास भारत में होने वाले अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के प्रसारण अधिकार है। अब्दी ने कहा कि मोदी ने बीसीसीआई द्वारा मा ँगे गए सारे दस्तावेज दे द ि ए हैं।

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इसके अतिरिक्त कुछ और नहीं माँगा है। कल शाम ही मैने उन्हें दूसरी खेप भी दे दी। बीसीसीआई को यदि कुछ और चाहिए तो हम देने के ल ि ए तैयार हैं। भावी कार्रवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हम इन दस्तावेजों का आकलन करेंगे। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। अभी तो मैं यही कहूँगा कि हम 15 मई को जवाब देने के लिए तैयार हैं। (भाषा)

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

मैंने मना किया था रिकॉर्ड करने को... निजी वीडियो चलाने पर स्टारस्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा

मुझे किसी के अनुमोदन या आश्वासन की जरूरत नहीं है: कोहली

RCB vs CSK : विराट और अनुष्का की आँखें हुई नम, वीडियो देख पिघला सोशल मीडिया

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

गत विजेता चेन्नई 27 रनों से हारकर हुई बाहर, बैंगलुरु के खिलाफ फिनिश नहीं कर पाए माही