यूनुस को टीम में नहीं चुनते कादिर

Webdunia
शनिवार, 13 जून 2009 (12:13 IST)
पाकिस्तान के पूर्व मुख्य चयनकर्ता अब्दुल कादिर ने बोर्ड अध्यक्ष एजाज बट और कोच इंतिखाब आलम पर चयन मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका मिलता तो वे कप्तान यून ुस खान को आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 टीम में नहीं चुनते।

इस हफ्ते की शुरुआत में मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देने के पीछे के कारणों के खुलासे के लिए लाहौर में कादिर ने यह दावा करके सनसनी फैला दी कि यूनुस और पूर्व कप्तान शोएब मलिक इंग्लैंड में मौजूदा पाकिस्तानी टीम में जगह बनाने के हकदार नहीं थे।

उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो अगर मुझे अपनी चलाने का मौका मिलता तो मैं यूनुस खान और यहाँ तक कि शोएब मलिक को भी विश्वकप के लिए ट्वेंटी-20 टीम में नहीं चुनता।

यूनुस टी-20 टीम में जगह बनाने के हकदार नहीं हैं जबकि अगर आपके पास सईद अजमल हैं तो फिर आपको टीम में मलिक की जरूरत नहीं है।

कादिर ने इन रिपोर्टों को बकवास करार दिया कि बोर्ड ने भ्रष्टाचार के आरोपों में उन्हें बर्खास्त कर दिया है और कहा कि उन्होंने खुद मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ा क्योंकि वे चयन मामलों में बट, आलम और टीम मैनेजर यावर सईद के इस्तक्षेप को और बर्दाश्त नहीं कर सकते थे।

चयनकर्ताओं की सलाह के बगैर शोएब अख्तर को आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 टीम से बाहर करने और उनकी जगह राव इफ्तिखार को टीम में शामिल करने के टीम प्रबंधन के फैसले से भी कादिर नाखुश थे।

कादिर ने कहा कि उन्होंने कई बार चयन मामलों में हस्तक्षेप का मुद्दा बोर्ड अध्यक्ष के साथ उठाया, जिन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया।

उन्होंने कहा कि हमारी बात सुनने की जगह अध्यक्ष ने कई अधिकारियों के पास जाने को कहा जहाँ मेरी बेइज्जती की गई और चयन के लिए मेरी पसंद पर सवाल उठाया गया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच