वनडे में भी अजेय रहेंगे : स्ट्रास

Webdunia
मंगलवार, 23 अगस्त 2011 (15:11 IST)
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एंड्रयू स्ट्रास ने उम्मीद जताई कि टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लिश टीम आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में भी विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ अपना अजेय अभियान बरकरार रखेगी।

स्ट्रास ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी और आठ रन से जीत के बाद कहा, ‘यह विश्वकप विजेता टीम से भिड़ने का मौका है। इसको लेकर काफी उत्साह है। हम इन गर्मियों का अंत अजेय रहकर करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमको लेकर कई सवाल उठाए गए और हमने उनका करारा जवाब दिया। लेकिन हमें अब सर्दियों में होने वाली श्रृंखलाओं पर गौर करने की जरूरत है।’

ओवल की जीत से इंग्लैंड ने पिछले दस महीने में पांचवीं बार पारी के अंतर से जीत दर्ज की। स्ट्रास ने इस बारे में कहा, ‘यह अच्छी आदत है। हमने पारी से अधिकतर जीत बेजोड़ गेंदबाजी और बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से दर्ज की। यदि टेस्ट में आप ऐसी स्थिति में आ जाते हो जहां दूसरी टीम संघर्ष कर रही होती है तो फिर आप बड़ी जीत हासिल करने की कोशिश कर सकते हो।’

स्ट्रास ने कहा कि सचिन तेंडुलकर और अमित मिश्रा जब पांचवें दिन लंच के बाद भी डेढ़ घंटे तक क्रीज पर जमे रहे तो उनकी टीम परेशान हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘एक समय ऐसा लग रहा था कि आज तेंडुलकर का दिन होगा। सुबह का सत्र काफी निराशाजनक रहा। जब मिश्रा जैसा खिलाड़ी इतने लंबे समय तक क्रीज पर टिका रहता है तो आप सवाल करने लग जाते हो कि विकेट बेजान हो गया है।

स्ट्रास ने कहा, ‘हमें धैर्य बनाए रखने की जरूरत थी। हम भाग्यशाली रहे कि नई गेंद लेने से पहले ही तीन विकेट निकल गए और फिर सब कुछ जल्दी जल्दी हो गया।’

उन्होंने कहा कि इस श्रृंखला में उनकी टीम का प्रदर्शन अपेक्षाओं से काफी अच्छा रहा। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाए। हमारे गेंदबाजों ने भिन्न-भिन्न समय पर अपनी भूमिका बखूबी निभाई। यह काफी प्रभावशाली जीत रही।’

स्ट्रास को विशेष तौर पर अपनी टीम की ओवल में जीत पर गर्व है हालांकि तब तक उनकी टीम ने श्रृंखला में 3-0 की बढ़त बनाकर रखी थी। उन्होंने कहा, ‘हमने अन्य की तुलना में इस मैच के लिये अधिक मेहनत की क्योंकि हमें उन्हें फॉलोआन करवाने के लिए क्रीज पर लंबा समय बिताना था। इसलिए मुझे इस जीत पर गर्व है।’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के 2 नायक रहे इस सीरीज के खलनायक

INDvsNZ क्या धनतरेस पर न्यूजीलैंड को हरा कर टीम इंडिया ला पाएगी फैंस के चेहरे पर मुस्कान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में बल्ले से सीरीज बचाने वाले हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

पाक के खिलाफ मिला ग्लेन मैक्सवेल को मौका, ऑस्ट्रेलिया ने कप्तानी पर नहीं खोले पत्ते

बिहार में खेले जाने वाले Asian Champions Trophy के लिए भारतीय हॉकी टीम को मिली नई कप्तान