सचिन की टॉप फाइव सेंचुरी

Webdunia
गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (13:56 IST)
सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल से अधिक लंबे करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। सचिन का संपूर्ण क्रिकेट करियर ही अपने आप में एक चमत्कार है। टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास लेने की घोषणा के बाद हम आपके लिए पेश कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट में सचिन के टॉप फाइव शतक।

PTI
FILE

160 हेमिल्टन टेस् ट- सचिन ने 18 मार्च 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में 160 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत आसान की थी। सचिन ने अपनी पारी से भारत को मैच में हावी कर दिया और उसने यह मैच दस विकेट के प्रभावी अंतर से जीत लिया। सचिन ने इस पारी में मैदान के चारों तरफ कलात्मक स्ट्रोक्स खेले ।

FILE

169 केपटाउन टेस्ट- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 जनवरी 1997 को केपटाऊन में टेस्ट खेला गया। हालांकि यह मैच दक्षिण अफ्रीका ने 282 रनों से जीता, लेकिन सचिन ने 169 रनों की पारी के दौरान बहुत देर तक भारतीय हार को टाला। आज भी यह टेस्ट सचिन के शतक के लिए याद किया जाता है।

FILE

113 वेलिंगटन टेस्ट- 27 दिसंबर 1998 को वेलिंगटन टेस्ट में भारत को चार विकेट से शिकस्त जरूर मिली, लेकिन सचिन की शतकीय पारी ने सभी का मनमोह लिया। कुछ ‍क्रिकेट विशेषज्ञ इस पारी को सचिन की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार करते हैं।

FILE

114 पर्थ टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1फरवरी 1992 में पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम कहीं भी मुकाबले में नजर नहीं आई, लेकिन सचिन ने अपने बल्ले का कौशल दिखाया और श्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण के सामने 114 रनों की शतकीय पारी खेली। भारत को इस टेस्ट में 300 रनों से करारी हार मिली, लेकिन सचिन के शतक को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खूब सराहा।

FILE

136 बेंगलुरु टेस्ट- जनवरी 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सिरीज क्रिकेट प्रेमियों के जहन में अभी भी ताजा है। इस सिरीज के बेंगलुरू टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन किया, लेकिन सचिन ने अकेले खुद के दम पर ही पाकिस्तान को आसानी से जीतने नहीं दिया। एक समय पूरी तरह मैच में हावी हो चुकी पाकिस्तान टीम को सचिन ने अपने बल्ले से अहसास करवाया कि भारत इस मैच में जीत सकता है। सचिन ने 136 रनों की पारी के दौरान क्रिकेट की किताब से कई आकर्षक स्ट्रोक्स खेले, लेकिन दूसरे छोर पर साथ नहीं मिलने के कारण भारत यह मैच केवल 12 रनों के अंतर से हार गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

सभी देखें

नवीनतम

आखिर में मिला पहला मैच, 14 गेंदो में 22 रन लुटाकर चोटिल हुए अर्जुन तेंदुलकर

वानखेड़े में पूरन ने बनाया मुंबई का चूरन, लखनऊ ने बनाए 214 रन

IPL Playoff के लिए Knock out बना CSK vs RCB मैच, पर मौसम है खराब

IPL 2024: मुंबई ऩे टॉस जीतकर लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

जब छेत्री ने संन्यास के ऐलान से पहले दोस्त विराट कोहली को बताया