सचिन तेंडुलकर: कमजोर के खिलाफ महाशतक के क्या मायने?

Webdunia
शुक्रवार, 16 मार्च 2012 (19:47 IST)
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने आखिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक लगा ही दिया। बहुत इंतजार के बाद सचिन को यह उपलब्धि मिली। सचिन महान बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी महानता और भी बढ़ जाती जब वे अपना महाशतक कमजोर बांग्लादेश के बजाय किसी स्तरीय टीम के खिलाफ बनाते। कमजोर बांग्लादेश के अनुभवहीन गेंदबाजों के सामने इस महान उपलब्धि का महत्व कम नहीं हो जाता?

PTI
ऐसा नहीं है कि सचिन के इस शतक की कीमत नहीं है। सचिन ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, उस पर भविष्य में सिर्फ बातें होंगी, उसकी बराबरी करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता, लेकिन जब 'क्रिकेट के भगवान' मास्टर-ब्लास्टर, क्रिकेट जीनियस, महानतम बल्लेबाज के उपनाम से पुकारे जाने वाले सचिन के होते हुए भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम रही और एक के बाद एक आठ टेस्ट में करारी हार सहे तो फिर 'क्रिके ट क े भगवा न' के टी म मे ं होने या न होने से क्या फर्क पड़ता है?

सचिन तब कहां थे जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर किसी भी फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं जीत की। सचिन का बल्ला तब क्यों खामोश रहा जब भारतीय खिलाड़ियों ने एक के बाद एक लगातार चार टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए। क्या सचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाकर सचमुच कोई बहुत बड़ा कारनाम किया है?

बात तो तब होती जब सचिन इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा करते। कमजोर और लुटी पिटी बांग्लादेश टीम का शिकार तो कोई भी कर सकता है, लेकिन स्तरीय टीम के खिलाफ रन बनाने में पसीना आ जाता है।

यहां सवाल सचिन की काबिलियत पर नहीं बल्कि महाशतक जैसी अद्वितीय उपलब्धि हासिल के मौके पर है। उपमहाद्वीप के बजाय सचिन अगर यह पारी इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में खेलते तो कुछ और बात होती।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

भजन कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया

39 वर्षीय नामीबिया का सबसे विश्वसनीय खिलाड़ी लेगा संन्यास, खेल चुका है दक्षिण अफ्रीका के लिए

Paris Olympics के लिए व्यक्तिगत कोटा हासिल किया अंकिता ने, इन देशों को हराया

T20I World Cup में दिखी कई खामियां, अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने में लगेगा समय

पाक का कर दिया बुरा हाल फिर भी बेशर्म बाबर नहीं है कप्तानी छोड़ने को तैयार