सौरव तिवारी को मिल सकता है मौका

युवराज को लेकर धोनी की चुप्पी

Webdunia
शनिवार, 16 अक्टूबर 2010 (22:50 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले एक दिवसीय मैच में बल्लेबाज युवराजसिंह के खेलने पर आज कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन संकेत दिया कि युवा सौरभ तिवारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगाज कर सकते हैं।

यह पूछने पर टेस्ट श्रृंखला में टीम से बाहर किए जाने के बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले युवराज कल खेलेंगे तो धोनी ने संदेहास्पद जवाब दिया और कहा कि आपको इंतजार करना होगा। युवराज के बारे में जोर देने पर धोनी ने कहा कि प्रत्येक श्रृंखला महत्वपूर्ण है, भले ही आप टीम में शामिल हों, या फिर मैच में कोई अनुभवी या युवा खिलाड़ी वापसी कर रहा हो। एक स्थान के लिए जितनी ज्यादा प्रतिस्पर्धा होगी, उतना ही टीम के लिए बढ़िया है। भले ही यह प्रतिस्पर्धा युवराज या सुरेश रैना या मेरे या युवाओं के बीच हो, यह एक ही तरह की है।

जब मुरली विजय के सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तुरंत कहा कि हाँ, मुरली विजय खेलेंगे। उन्होंने कहा कि तिवारी छठे या सातवें नंबर पर खेलने के लिए बिलकुल ठीक हैं क्योंकि वे हमेशा ही बड़े शॉट लगाना चाहते हैं जैसा कि हमने आईपीएल और चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 में देखा, जिसमें उन्हें दुनिया के कुछ महान गेंदबाजों का सामना करने का मौका मिला।

धोनी से जब तिवारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम उन्हें खिलाना चाहते हैं क्योंकि वे इससे पहले भी कुछ श्रृंखलाओं में टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्हें आईपीएल और चैम्पियंस लीग टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना करने का मौका मिला था। मुझे लगता है कि हमारे लिए यह बढ़िया मौका है कि हम उन्हें अंतिम एकादश में रखें और उसी तरह का क्रिकेट खेलने दें जैसा वे खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि वे छठे या सातवें स्थान के लिए बिलकुल ठीक हैं, जहाँ वे गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा सकते हैं। धोनी ने कहा कि तिवारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबी पारी खेलने का सकारात्मक रवैया है। (भाषा)

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

T20I World Cup के सह मेजबान अमेरिका ने बांग्लादेश को 5 विकेटों से हराकर किया उलटफेर

सात्विक-चिराग ने थाईलैंड ओपन जीत के बाद विश्व नंबर 1 रैंकिंग हासिल की

बीमार मां को अस्पताल में छोड़ना कठिन था लेकिन केकेआर भी परिवार है : गुरबाज

क्या Viv Richards होंगे पाकिस्तान के मेंटर? T20 WC से पहले PCB कर रहा पूरी कोशिशें

IPL Final की टिकट मिलने के बाद कप्तान श्रेयस ने बताया कैसे बनाया उन्होंने SRH पर दबदबा