हेयर ने साधा आईसीसी पर निशाना

Webdunia
मंगलवार, 3 फ़रवरी 2009 (15:49 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के 2006 के विवादास्पद ओवल टेस्ट का नतीजा ड्रॉ से बदलकर इंग्लैंड के पक्ष में करने के बाद मैच में अंपायरिंग करने वाले ऑस्ट्रेलिया के अंपायर डेरेल हेयर ने क्रिकेट की संचालन संस्था पर निशाना साधते हुए इसके अधिकारियों पर उनका जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया।

गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में हेयर और बिली डाक्ट्रोव के पाँच रन का जुर्माना लगाने के विरोध में पाकिस्तान ने ओवल टेस्ट के चौथे दिन चाय के बाद मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था।

अंपायरों ने इसके बाद मैच इंग्लैंड के नाम कर दिया, लेकिन पाकिस्तान के विरोध के बाद आईसीसी ने इस मामले की जाँच के लिए न्यायिक अधिकारी नियुक्त किया और पिछले साल मैच का नतीजा बदलकर ड्रॉ करने का फैसला किया।

कुछ समय के लिए अंपायरिंग से प्रतिबंधित किए गए हेयर ने फैसला बदलकर इंग्लैंड के पक्ष में करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा उन्होंने मेरे जीवन को बर्बाद करने की कोशिश की।

एलीट पेनल से बर्खास्त करने के लिए आईसीसी को अदालत में घसीटने वाले हेयर ने कहा कि आईसीसी के फैसले के बाद आईसीसी के कई अधिकारियों ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की और मेरा जीवन काफी मुश्किल कर दिया।

मुझे पता है कि आईसीसी के कई सीनियर अधिकारियों ने जब गेंद देखी तो वे मेरे विचार से सहमत थे कि इसे खुरचा गया है। इसके बावजूद जब बोर्ड ने फैसला किया तो इनमें से कुछ लोग जबरदस्ती मेरे पीछे पड़ गए।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आईसीसी बोर्ड ने बंदूक में गोलियाँ भरीं और क्रिकेट मैनेजर डेव रिचर्डसन तथा मुख्य कार्यकारी मैलकम स्पीड को ट्रिगर दबाने की खुशी थी।

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

IPL Final की टिकट मिलने के बाद कप्तान श्रेयस ने बताया कैसे बनाया उन्होंने SRH पर दबदबा

मैकगुर्क और शॉर्ट कुछ अलग लेकर आते हैं , विश्व कप रिजर्व चुनने पर बोले ऑस्ट्रेलियाई कोच

8 विकेट से हैदराबाद को हराकर कोलकाता ने चौथी बार किया IPL Final में प्रवेश

मिचेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी ने अहमदाबाद में बांधा समा, चटकाए 3 विकेट

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप