जीवन का आईना है जन्मपत्रिका

Webdunia
- पं. दयानन्द शास्त्री

KaptanND
समय एक-सा कभी नहीं रहता। ग्र ह- नक्षत्र ब दलते रहते हैं और परिस्थितियाँ भी। दशाएँ अपना प्रभाव दर्शाती हैं तो आकाश में भ्रमण करने वाले ग्रह भी। जन्म कुण्डली एक स्थूल रूप हैं आपके जीवन का। समय-समय पर कालनेमी (ज्योतिषी) की सलाह लेकर आप आने वाली कठिनाईयों, परेशानियों को जानकर सावधान रह सकते हैं।

एक डॉक्टर आपको रोग होने पर ही रोग के बारे में बता पाएगा, जबकि एक ज्योतिषी कई वर्ष पूर्व आपको कब, कौन-सा रोग होगा इसकी चेतावनी दे देगा। आप कालनेमी की सलाह लेकर ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम कर सकते हैं।

ज्योतिष के कई महायोग हैं जो व्यक्ति को जीवन में बुलन्दियों पर पहुँचा देते हैं तो कई दुर्योग भी हैं। जो व्यक्ति की भरपूर मेहनत को सफल नहीं होने देते हैं। समय पर इन्हीं योगों को जानकर उपाय कर सकते हैं। जैसे- रत्न धारण, हवन, यज्ञ, ग्रहों का दान, ग्रहों के मंत्र जाप, ग्रहों के यंत्र धारण आदि के द्वारा।

ND
प्रत्येक जन्मपत्रिका एक पतिव्रता स्त्री के समान होती हैं। जिस प्रकार एक पतिव्रता स्त्री जीवन भर एक ही पति का वरण कर उसके ही अधीन रहती हैं ठीक उसी प्रकार किसी जातक की जन्मपत्रिका किसी एक ही ज्योत िषी के हाथ रहनी चाहिए। बार-बार ज्योतिषी बदलते रहने से सही भविष्यफल प्राप्त नहीं हो सकेगा तथा जन्मपत्रिका निष्प्रयोजन हो ज ा एगी।

आधुनिक समय में जन्मपत्रिका कम्प्यूटर से बनवाकर किसी ऐसे ज्योतिष को द िख ाए जिसे फलादेश का व्यक्तिगत अनुभव हो तथा गणित भलीभाँति जानता हो। लोगों की संतुष्टता हेतु प्रचुर समय देकर अच्छी-बुरी समस्त घटनाओं को बताएँ। खास कर बुरी घटनाओं को अनिवार्य र ूप से बताएँ। चाहे वे कटु सत्य क्यों न हो? क्योंकि ज्योतिष अर्थात प्रकाश में समानता का गुण हैं। वह अच्छी-बुरी दोनों जगहों पर पड़ेगा। ऐसी परिस्थिति में अच्छी-अच्छी बाते पूछने वाला प्रश्नकर्ता व अच्छी-अच्छी बाते बताने वाला ज्योतिषी दोनों ही दोषी हैं। ज्योतिष विद्या के साथ विश्वासघात करने वाले हैं।

अतः एक ही अनुभवी ज्योतिषी को बार-बार अपनी कुण्डली दिखलावे। इससे आपको निश्चित ही संतुष्टी होगी। शंकाओं और वहमों के चक्कर में उलझकर अनेक ज्योतिषियों को जन्मपत्रिकाएँ दिखाते फिरना अज्ञानता के अतिरिक्त कुछ भी नहीं हैं। अतः योग्य एवं लम्बे समय के अनुभवी ज्योतिषी का चयन कर उससे मार्गदर्शन लेवें। इतना होने के बाद भी यदि कोई जातक नहीं समझे तो फिर उस जैसा अभागा कोई और न होगा। यदि सौभाग्य से उपरोक्त योग्यता व अनुभव वाला फलादेशकर्ता मिल ज ाए तो उससे जी-भरकर लाभ उठाना बुद्धिमानी होगी।

भविष्य फलादेश के इच्छुक व्यक्तियों को चाहिए कि वे भविष्यफल में बताएँ गए पूजा-पाठ, हवन, दान, आदि को पूर्ण विश्वास व श्रद्धा के साथ करें तभी कार्यो में सफलता निश्चित हैं। मन में शंका, कुतर्क आदि करने से कोई लाभ नहीं होगा। आपकी समस्याओं का समाधान जन्म कुण्डली, प्रश्न कुण्डली अथवा हस्त रेखा से किया जा सकता हैं।
Show comments

Mithun Sankranti 2024 : मिथुन संक्रांति कब है, क्या है इसका महत्व

Vastu Tips : यदि घर की दक्षिण दिशा में ये एक कार्य किया तो लक्ष्मी रूठ जाएगी, यमराज होंगे प्रसन्न

बच्चे के नामकरण के लिए अच्छा नाम चुनने में उलझन में हैं? जानिए कैसे रख सकते हैं बच्चे का मीनिंगफुल नाम

Rahu Gochar 2024 : शनि के नक्षत्र में मायावी ग्रह राहु का होगा प्रवेश, इन 4 राशियों को मिलने वाला है अथाह रुपया

Budh Gochar : बुध का गोचर शुक्र की राशि में होने से 3 राशियों का भविष्य चमक जाएगा

Aaj Ka Rashifal: आज क्या कहती है आपकी राशि, जानें 02 जून का दैनिक राशिफल

Astrology : 4 जून को लोकसभा रिजल्ट, किसकी भविष्यवाणी में कितना दम?

02 जून 2024 : आपका जन्मदिन

02 जून 2024, शनिवार के शुभ मुहूर्त

Mangal Gochar : मंगल का मेष राशि में प्रवेश, 5 राशियों को मिलेगा हनुमानजी का आशीर्वाद