आसाराम गुरुकुल पर प्रताड़ना का आरोप

Webdunia
सोमवार, 1 सितम्बर 2008 (12:17 IST)
खंडवा र ो ड स्थित संत आसाराम गुरुकुल में पढ़ने वाले एक छात्र के परिजनों ने विद्यालय में उसके साथ मारपीट और प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाते हुए प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है लेकिन प्राचार्य ने ऐसे आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए इससे इनकार किया है।

पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर योगेंद्रसिंह निवासी कैलाश पार्क अपने भतीजे गौरवसिंह चौहान पिता जितेंद्रसिंह मूल निवासी खंडवा को लेकर थाने पहुँचे और गुरुकुल में उसके साथ मारपीट करने और जबरन रोके रखने की शिकायत की।

उन्होंने पुलिस को बताया कि गौरव गुरुकुल में पाँचवीं का छात्र है। उसे सुबह चार बजे उठा दिया जाता था। न ठीक से खाना दिया जाता था और न ही घर आने देते थे। हमने जब टीसी के लिए आवेदन किया तो हमसे पूरे वर्ष की फीस जमा करवाने के बाद टीसी देने की बात कही गई।

सभी आरोप झूठे- उधर, गुरुकुल के प्राचार्य सुशांतसिंह ने सभी आरोपों को सरासर गलत बताया। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त को बच्चे के पिता विद्यालय आए थे और उन्होंने बच्चे की दादी की तबीयत खराब होने की बात कहकर टीसी के लिए आवेदन दिया था।

हमने एक दिन का समय माँगते हुए सोमवार को उन्हें टीसी देने की बात कही थी लेकिन बाद में बच्चे के रिश्तेदार योगेंद्रसिंह यहाँ पहुँचे और मेरे व अन्य शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार किया। प्राचार्य ने आरोप लगाया कि उन्होंने यहाँ तक कहा कि वे स्थानीय हैं, स्कूल की बस भी रोक लेंगे। उस वक्त सारे बच्चे और शिक्षक भी मौजूद थे।

भँवरकुआँ थाना प्रभारी ब्रजेश कुशवाह ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राचार्य के खिलाफ अभद्र व्यवहार और धमकाने आदि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाँच की जा रही है। (नईदुनिया)

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

कंगना ने विक्रमादित्य को कहा बिगड़ैल शहजादा, मां पर भी किया तंज

छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त