बलात्कार के मामलों में मप्र पहले नंबर पर

Webdunia
गुरुवार, 8 अक्टूबर 2009 (15:48 IST)
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने कहा कि देश में बलात्कार के मामलों में राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (एनसीआरबी) के आँकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है, हालाँकि राज्य सरकार का कहना है कि प्रदेश का तीसरा स्थान है।

मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर भोपाल आई सुश्री व्यास ने यहाँ अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सवाल पहले और तीसरे स्थान का नहीं है। हम सब की प्राथमिकता इस बात की होनी चाहिए कि महिलाओं पर होने वाले इस तरह के जघन्य अपराधों की रोकथाम के लिए तत्काल कदम उठाए जाएँ।

राज्य के शहडोल जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह के पूर्व युवतियों का कौमार्य परीक्षण कराए जाने संबंधी आरोप और इस संदर्भ में आयोग की ओर से कराई गई जाँच के बारे में उन्होंने कहा कि युवतियों का चिकित्सकीय परीक्षण हुआ था। हालाँकि इस तरह जाँच कराना 'विधि सम्मत' नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में आयोग ने राज्य सरकार को योजना की समीक्षा का सुझाव देते हुए यह भी कहा है कि विवाह के पूर्व युवतियों का इस तरह का परीक्षण न कराया जाए। गौरतलब है कि करीब दो माह पूर्व इस घटना के तहत यह आरोप सामने आया था कि विवाह के लिए आईं कुछ युवतियों के गर्भवती होने संबंधी शिकायतों के मद्देनजर सभी का कौमार्य परीक्षण कराया गया था।

इस मामले में जाँच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का एक दल भी शहडोल आया था। यद्यपि बाद में स्वयं आयोग ने स्पष्ट किया था कि महिलाओं का कौमार्य परीक्षण नहीं बल्कि चिकित्सकीय परीक्षण हुआ था।

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया