पाक का झंडा फहराया तो छलनी कर देंगे

Webdunia
गुरुवार, 6 नवंबर 2008 (20:01 IST)
प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने अपने कार्यकाल में अमेरिका के साथ परमाणु समझौता करने के अलावा कुछ नहीं सोचा। उन्होंने महँगाई रोकने और आतंकवाद से निपटने के लिए भी कुछ नहीं किया।

यह आरोप गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लगाए। यहाँ भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई द्वारा आयोजित राज्य के बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन विजय संकल्प महाकुंभ को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कांग्रेस आम आदमी के नारे के साथ केंद्र की सत्ता में आई, लेकिन उसने गरीबों और किसानों की समस्याओं से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाए।

अमेरिका में हुए परिवर्तन की चर्चा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वहाँ हुए चुनावों के परिणाम ने यह साबित किया है कि अगर सरकार अच्छा काम नहीं करती है तो जनता परिवर्तन कर सकती है। देश की जनता को भी इसी तरह का समर्थ्य दिखाने की आवश्यकता है।

पाक झंडा फहराने वालों को छलनी कर देंग े : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री बने तो भारत की धरती पर पाकिस्तानी झंडा फहराने की कोशिश करने वालों का सीना गोलियों से छलनी कर देंगे।

भाजपा द्वारा यहाँ आज आयोजित विजय संकल्प महाकुंभ को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि श्रीनगर में पाकिस्तान का झंडा फहराया जाता है, लेकिन केन्द्र सरकार चुप है।

सिंह ने मुसलमानों से मजहब की राजनीति करने वालों से सावधान रहने की सलाह देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार मजहब की राजनीति कर फिर से भारत के दो टुकड़े करना चाहती है। धर्म के आधार पर गणना कराने का केन्द्र सरकार का उद्देश्य देश को दो टुकडों में बाँटने का है।

सिंह ने कहा आतंकवादी घटनाएँ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के समय भी हुईं, लेकिन आतंकवादियों को बख्शा नहीं गया, लेकिन कठोर कानून के अभाव में अब बम विस्फोट करने वाले बच निकलने में कामयाब हो रहे हैं।

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय