संगीत, प्रकाश से जीवंत हुआ विजय चौक

Webdunia
शनिवार, 29 जनवरी 2011 (22:29 IST)
PIB

रायसीना की शाही पहाड़ियों की एक ओर जहाँ सूरज ढल रहा था और अँधेरा दस्तक दे रहा था, वहीं ड्रम बीट और मार्शल धुनों के साथ प्रकाश से पूरा विजय चौक जगमगा रहा था। मौका था गणतंत्र दिवस के समापन समारोह यानी बीटिंग दि रिट्रीट का।

गणतंत्र दिवस के इस समापन समारोह पर तीनों सेनाओं के बैंड इंडियन स्टार, मार्च ऑफ दि मैरीनर्स, अमर सेनानी ‘सारे जहाँ से अच्छा....' जैसी धुन बजाते नजर आए। इसमें दो नए गीतों कैप्टन महेंद्र दास के ‘गजराज’ और कैप्टन खेमचंद के ‘रश्मि’ की तान भी छेड़ी गई।

बीते सालों से अलग इस साल भारतीय धुनें ही प्रमुखता से रिट्रीट में छाई रहीं। 25 में से लगभग 19 भारतीय संगीतकारों द्वारा तैयार धुनें थीं। विदेशी संगीतकारों की ओर से दी गयी महज चार धुनें ही पेश की गईं, जिनमें ‘फैनफेयर’ और ‘ड्रमर्स कॉल’ भी शामिल थीं।

सदाबहार ‘सारे जहाँ से अच्छा...’ और ‘अबाइड विद मी’ को छोड़कर बाकी धुनें कम से कम एक दशक बाद इस मौके पर बजाई गईं। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की मौजूदगी में हुए इस समारोह में थलसेना की विभिन्न रेजीमेंटों के 12 सैन्य बैंडों, 15 पाइप और ड्रम बैंडों और 12 ट्रम्पेट बजाने वालों ने हिस्सा लिया। नौसेना और वायुसेना के चार-चार बैंड भी प्रदर्शन में आगे दिखे।

इस साल का समारोह वायुसेना की ओर से संचालित किया गया और सभी बैंडों के लिए विंग कमांडर जयचंद्रन ही प्रधान संचालक थे। सैन्य बलों की सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल इस समारोह की मुख्य अतिथि थीं। वे राष्ट्रपति भवन से विजय चौक पर आईं जहाँ पूरे गाजे-बाजे और देशभक्ति एवं वीरता की भावना से ओत-प्रोत धुनों से उनका स्वागत किया गया। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

TMC कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी पोर्ट ब्लेयर से गिरफ्तार

स्वाति मालीवाल का एक ओर वीडियो वायरल, मेडिकल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर