वक्त के साथ बूढ़ी होती रही लोकसभा

Webdunia
शनिवार, 11 अप्रैल 2009 (22:49 IST)
देश में युवाओं की आबादी भले ही 50 फीसदी से अधिक हो, लेकिन सांसदों की औसत उम्र पर गौर करें तो यह तथ्य उभरकर सामने आता है कि चुनाव-दर-चुनाव लोकसभा में चुनकर आने वाले सांसदों की उम्र बढ़ती जा रही है।

पहली लोकसभा में जहाँ सांसदों की औसत उम्र 46.5 साल थी, वहीं मौजूदा लोकसभा में सांसदों की औसत उम्र 52.63 साल है। पहली लोकसभा में जहाँ सबसे ज्यादा युवा सांसद थे, वहीं 13वीं लोकसभा में सबसे उम्रदराज सांसद थे। 13वीं लोकसभा में सांसदों की औसत आयु 55.5 वर्ष थी।

दूसरी लोकसभा में सांसदों की औसत उम्र पहली लोकसभा की तुलना में थोड़ी बढ़ गई। दूसरी लोकसभा में सांसदों की औसत उम्र 46.7 वर्ष हो गई। तीसरी लोकसभा का गठन 1962 में हुआ। तीसरी लोकसभा में सांसदों की औसत आयु में तीन साल का इजाफा हुआ। उस दौरान सांसदों की औसत उम्र 49.4 वर्ष हो गई।

हालाँकि 1967 में गठित चौथी लोकसभा में सांसदों की औसत आयु में थोड़ी गिरावट आई। इस दौरान सांसदों की औसत आयु 48.7 साल थी। इस दौरान ही कांग्रेस में विभाजन हुआ था और मोरारजी देसाई ने इंदिरा गाँधी के खिलाफ बगावत कर दी थी।

वर्ष 1971 में पाँचवीं लोकसभा का गठन हुआ और इंदिरा गाँधी एक बार फिर सत्तारूढ़ हुईं। पाँचवीं लोकसभा में सांसदों की औसत आयु 49.2 वर्ष हो गई।

दिलचस्प बात यह है कि छठी लोकसभा में सांसदों की औसत आयु पहली बार 50 साल से ऊपर हो गई, जबकि इसी दौरान युवाओं ने इंदिरा गाँधी सरकार की ओर से लगाए गए आपातकाल के खिलाफ आंदोलन किया था।

सातवीं लोकसभा के चुनाव में इंदिरा गाँधी को सत्ता से बाहर होना पड़ा और केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार का गठन हुआ। महज तीन साल में ही जनता पार्टी सरकार का पतन हो गया और देश में एक बार फिर चुनाव कराने पड़े।

वर्ष 1980 में हुए इस चुनाव में एक बार फिर इंदिरा गाँधी सत्ता में आईं। यह लोकसभा पहले की तुलना में अपेक्षाकृत युवा थी। इस लोकसभा में सांसदों की औसत आयु 49.9 वर्ष थी।

आठवीं लोकसभा ने देश को राजीव गाँधी के रूप में देश का सबसे युवा प्रधानमंत्री दिया, लेकिन निचला सदन उतना युवा नहीं रहा। आठवीं लोकसभा में सांसदों की औसत उम्र 51.4 साल थी।

नौवीं और दसवीं लोकसभा में सांसदों की औसत आयु 50 साल से अधिक रही। नौवीं लोकसभा में सांसदों की औसत आयु 51.3 वर्ष थी तो दसवीं लोकसभा में सांसदों की औसत आयु 51.4 वर्ष थी।

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

west bengal : मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

अपना बैंक अकाउंट करवा रहे हैं बंद? पहले जान लें ये 5 बातें

गर्मी के मौसम में अब नहीं मुरझाएंगे पौधे, जाने लें ये 5 टिप्स

दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन, इन स्थानों पर लू का अलर्ट

उस पानी से आप हाथ नहीं धोएंगे, जिसे इस गांव के लोग पीते हैं!