अजहरुद्दीन को भरना होंगे 15 लाख रुपए

Webdunia
बुधवार, 7 मार्च 2012 (18:54 IST)
FILE
दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कांग्रेस सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन से 15 लाख रुपए का खर्च भरने को कहा। अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में समय पर पेश नहीं होने के कारण उसकी ‘घोर अवहेलना’ करने और ‘उसका समय बर्बाद’ करने के चलते यह खर्च भरने को कहा है।

मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विक्रांत वैद्य ने पूर्व में अजहर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था क्योंकि वह अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए थे। अदालत ने यह जानकारी मिलने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान से खर्च चुकाने को कहा कि अदालत के बाहर आपसी सहमति से समझौता हो गया है।

उत्तरप्रदेश में मुरादाबाद से लोकसभा सदस्य के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए अदालत ने कहा कि यदि समझौता ही होना था तो इसे पहली ही तारीख पर कर लिया जाना चाहिए था। न्यायाधीश ने कहा कि चूंकि आरोपी (अजहर) ने अदालत की घोर अवहेलना की और उसका समय बर्बाद किया तथा पेश नहीं हुए। इस वजह से मैं कोई कारण नहीं पाता कि क्यों न अदालत उन पर खर्च लगाने का आदेश दे।

अदालत ने उनके एक मित्र पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। इस मित्र ने पूर्व में जमानत और मुचलका दिया था कि वह मामले में अजहर की उपस्थिति सुनिश्चत करेगा, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहा।

शिकायतकर्ता और दिल्ली स्थित कारोबारी संजय सोलंकी ने पूर्व में आरोप लगाया था कि अजहर मुंबई स्थित अपनी करीब साढ़े चार करोड़ रुपए के मूल्य वाली संपत्ति को बेचना चाहते थे। इस संपत्ति पर उनके और उनकी पत्नी का संयुक्त स्वामित्व है।

इसके बाद अजहर और सोलंकी के बीच सौदा हुआ। सोलंकी ने अजहर को डेढ़ करोड़ रुपए अग्रिम के रूप में दिए, लेकिन वैवाहिक विवाद के कारण अजहर ने संपत्ति बेचने से इनकार कर दिया और सोलंकी को धन वापस करने पर सहमति जताई, लेकिन सोलंकी को सौंपे गए चैक बाउंस हो गए।

मामले की सुनवाई जब शुरू हुई तो अजहर और शिकायतकर्ता के वकील ने अदालत को सूचित किया कि अज्ञात राशि पर विवाद का आपसी रूप से स्वीकार्य समाधान निकाल लिया गया है। (भाषा)

Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

NCERT किताबों में अब भारत और इंडिया के इस्तेमाल पर बहस, क्या बोले एनसीईआरटी के निदेशक

शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा

भिंड दूषित जल मामले में सख्त CM यादव, संचालन करने वाली कंपनी को कारण बताओ नोटिस

...तो भाजपा को केवल 40 लोकसभा सीटें ही मिलतीं, आदित्य ठाकरे ने क्‍यों किया यह दावा

kanchenjunga express train accident : सुबह से ही खराब था ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम, कंचनजंघा एक्सप्रेस दुर्घटना मामले में बड़ा खुलासा