अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अगले वर्ष बढ़ेगी

Webdunia
सोमवार, 11 मार्च 2013 (17:25 IST)
नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था की पांच फीसदी वृद्धि पर निराशा व्यक्त करते हुए विश्व बैंक ने सोमवार को कहा कि यह अगले साल छह फीसदी और उसके बाद इससे अधिक की उच्च वृद्धि की राह पर लौट आाएगी।

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कहा, भारत की वृद्धि दर अगले साल छह फीसदी रहेगी और हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और अधिक होगी। भारत की तीन दिन की यात्रा पर आए किम वित्तमंत्री पी चिदंबरम से मिलने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हालांकि पांच फीसदी की आर्थिक वृद्धि थोड़ी निराशाजनक है, लेकिन वैश्विक बाजार की स्थिति सुधरने के साथ हालात सुधरेंगे। किम ने कहा, पांच फीसदी की वृद्धि दर थोड़ी निराशाजनक है, लेकिन जो हो रहा है और जो होगा उससे हम बेहद उत्साहित हैं और हमारा मानना है कि भारत उच्च वृद्धि की राह पर वापस लौटेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक मंदी से प्रभावित होती है इसलिए जैसे ही निर्यात बाजार बेहतर होगा हमारा मानना है कि भारत का प्रदर्शन भी अच्छा होगा। अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर पांच फीसदी रहेगी और 2013-14 में यह बढ़कर 6.1-6.7 फीसदी पर पहुंच जाएगी।

उन्होंने भविष्य में उच्च वृद्धि दर सुनिश्चित करने के लिए वित्तमंत्री के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की हिस्सेदारी 2005-2010 के दौरान दोगुनी हो गई है। किम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात करेंगे।

वे मंगलवार को उत्तरप्रदेश की यात्रा करेंगे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। वे लखनऊ व कानपुर की यात्रा करेंगे और राज्य की विकास की चुनौतियों से रुबरु होंगे। भारत में सबसे अधिक गरीब उत्तरप्रदेश में हैं। पिछले साल जुलाई में विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद किम का यह पहला भारत दौरा है। (भाषा)

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

Lok Sabha Chunav 2024 : कंगना रनौत का विरोध, काले झंडे दिखाए, लगे 'गो बैक' के नारे, किस बात को लेकर हुआ विरोध

अखिलेश यादव का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार, 140 सीट के लिए तरस जाएगी BJP

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

झारखंड में मतदान केंद्र के बाहर हार्टअटैक से मतदाता की मौत

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग