आडवाणी की भाजपा सांसदों को नसीहत

Webdunia
मंगलवार, 7 जुलाई 2009 (21:35 IST)
भाजपा के कुछ सांसदों के आचरण से पूर्व में भारी फजीहत का सामना कर चुके पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को अपने सांसदों को सख्त ताकीद की कि वे किसी के झाँसे में आकर सदन में प्रश्न न करें और अपने निजी सचिवों का भी सोच-समझ कर चयन करें।

आडवाणी ने पार्टी संसदीय दल की बैठक में भाजपा के सभी सांसदों विशेषकर नवनिर्वाचितों को आगाह किया कि वे किसी के कहने से सदन में पूछे जाने वाले प्रश्नों पर हस्ताक्षर न करें।

उन्होंने कहा कि देश में इस समय जबरदस्त कार्पोरेट युद्ध चल रहा है। एक कार्पोरेट घराना दूसरे को नीचा दिखाने के लिए संसद में उठवाने के इरादे से प्रश्नों का झोला लिए घूम रहा है। किसी के कहने भर से प्रश्न पर हस्ताक्षर करने के झाँसे में नहीं आएँ।

पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि आडवाणी ने सांसदों को यह सलाह भी दी कि वे निजी सचिव रखने में भारी सर्तकता बरतें। निजी हित के लिए काम करने वालों को सचिव न बनाएँ। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के कारण पार्टी पूर्व में पहले ही नुकसान उठा चुकी है और उसकी छवि को गहरा धक्का लगा है।

गौरतलब है कि पिछली लोकसभा में मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन में कई सांसद धन के बदले प्रश्न पूछने के मामले में पकड़े गए थे। इनमें से अधिकांश भाजपा के थे।

आडवाणी ने कहा पार्टी पूर्व में कुछ सांसदों के आचरण के चलते अपनी छवि को लेकर खामियाजा उठा चुकी है। जितनी सावधानी हो बरतें और सुनिश्चित करें कि पार्टी को दोबारा ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब