इंदिरा के हस्ताक्षर वाला ‘अति गुप्त’ पत्र लापता!

Webdunia
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2010 (23:40 IST)
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के हस्ताक्षरयुक्त आपातकाल संबंधी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लापता होने में अपनी भूमिका से पल्ला झाड़ते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष को इस बारे में आरोप लगाने से पहले यह याद कर लेना चाहिए कि 1975 से 2010 के बीच केंद्र में केवल कांग्रेस की ही सरकार नहीं रही।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने संसद भवन परिसर में कहा कि साल 1975 से 2010 तक देश में अन्य दलों की भी सरकार थी। तो आपातकाल से जुड़े विषयों में विपक्ष की ओर से इस तरह की कोई बात करना गलत है। विपक्षी दलों को इस विषय पर सोचना चाहिए और कोई भी बेतुका और गैर जिम्मेदाराना आरोप लगाने से बचना चाहिए।

हाल ही में राष्ट्रीय अभिलेखागार की ओर से सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आवेदनकर्ता एमजी देवेश्वर को आपातकाल से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराए गए जिसमें अन्य संबंधित लोगों के हस्ताक्षर वाले कागजात तो हैं, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का हस्ताक्षर वाले दस्तावेज नहीं है।

आपातकाल की घोषणा करने वाला तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के हस्ताक्षर वाला दस्तावेज भी उपलब्ध है, लेकिन उनसे इसकी सिफारिश करने वाले इंदिरा गाँधी के हस्ताक्षर वाले ‘अति गुप्त’ पत्र की मूल प्रति नहीं है।

बताया जाता है कि राष्ट्रपति सचिवालय से इस पत्र को गृह मंत्रालय ने ले लिया था और बाद में उसे संभवत: इंदिरा गाँधी के निजी कागजात में डाल दिया गया, जो उनके परिवार के पास हैं। विपक्षी दलों की ओर से इस मामले को कथित तौर पर सरकार प्रेरित कदम बताया गया है। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या

स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान