एलपीजी सब्सिडी 1 अक्टूबर से सीधे बैंक खाते में

Webdunia
रविवार, 28 अप्रैल 2013 (13:12 IST)
FC
नई दिल्ली। सरकार ने आधार भुगतान प्रणाली के जरिये एक अक्टूबर से 14 करोड़ एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में डालने की योजना बनाई है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार ने देश भर में एलपीजी के लिए प्रत्यक्ष नकद अंतरण (डीबीटी) योजना संभवत: 1 अक्टूबर से शुरू करने का फैसला किया है।

सूत्रों ने बताया, ‘एलपीजी सब्सिडी के अंतरण के लाभार्थियों की संख्या अधिक होगी और इनके लिए बैंक खाते खोलने की व इन्हें आधार से जोड़ने की जरूरत होगी। बैंकों से कहा गया है कि वे इस योजना को पेश करने के लिए तैयार रहें।’

उपभोक्ता को एलपीजी सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खातों के साथ आधार नंबर जोड़ना होगा। हर उपभोक्ता को सालाना 4,000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। प्रत्येक उपभोक्ता को सालाना सब्सिडी वाले 9 सिलेंडर मिलेंगे।

यूआईडीएआई ने अब तक करीब 32 करोड़ आधार कार्ड जारी किए हैं लेकिन अभी सिर्फ 80 लाख बैंक खाते आधार संख्या से जुड़े हैं। एलपीजी सब्सिडी के लिए पायलट परियोजना के तहत 15 मई तक देश के 20 जिलों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि सब्सिडी अंतरण की प्रक्रिया पर काम हो रहा है। उपभोक्ताओं को मौजूदा बाजार मूल्य पर (दिल्ली में 901.50 रुपए प्रति सिलेंडर) पर खरीदना होगा और सब्सिडी की राशि बैंक खातों में भेजी जाएगी। वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से कहा है कि वे खातों को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया तेज करें।

सरकार को उम्मीद है कि सीधे नकद अंतरण से फर्जी एलपीजी कनेक्शन और सिलेंडरों का दुरपयोग खत्म होगा। प्रत्यक्ष नकद अंतरण के तहत सब्सिडी और अन्य लाभ सीधे आधार से जुड़े लाभार्थी के बैंक खातों में भेजा जाता है।

इधर, वित्त मंत्री पी चिदंबरम, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश सोमवार को राज्य के अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष अंतरण योजना की समीक्षा करने वाले हैं। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया