खाड़ी देशों में कार्यरत कर्मचारी मंदी से प्रभावित

Webdunia
मंगलवार, 8 दिसंबर 2009 (20:39 IST)
खाड़ी देशों में काम करने वाले लोग मंदी से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं मंदी के कारण लगभग दो तिहाई कामगारों के वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और 10 में से एक कर्मचारी को इस साल नौकारी खोनी पड़ी है।

ऑनलाइन रिक्रूटमेंट कंपनी गल्फ टैलेंट डॉट कॉम द्वारा क्षेत्र में किए गए पाँचवें वार्षिक सर्वे में कहा गया है कि खाड़ी के छह देशों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी अगस्त 2009 तक पिछले 12 महीने में महज 6.2 फीसद रही जबकि इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह 11.4 फीसद थी।

सर्वे के अनुसार सर्वाधिक गिरावट संयुक्त अरब अमीरात में रही। यहाँ आलोच्य अवधि में वेतन बढ़ोतरी 5.5 फीसद रही जबकि इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह 13. 6 फीसद थी। इसका प्रमुख कारण रीयल एस्टेट क्षेत्र में काफी पैसा लगा होना और इस क्षेत्र में मंदी का प्रभाव है।

इसी प्रकार, कुवैत में भी वेतन बढ़ोतरी 4. 8 फीसद रही जबकि इससे पूर्व वर्ष की समान अवधि में यह 10.1 फीसद थी।

सर्वे में शामिल होने वाले 60 फीसद पेशेवरों ने कहा कि इस साल उनके वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि पिछले वर्ष ऐसे पेशेवरों का प्रतिशत 33 था।

नौकरी जाने के बारे में सर्वे में कहा गया है कि मंदी के कारण पिछले एक साल में 10 में से एक लोग को अपनी नौकरी गँवानी पड़ी हैं यह संख्या सर्वाधिक संयुक्त अरब अमीरात में (16 फीसद) और सबसे कम ओमान में (6 फीसद) रही। सर्वे के अनुसार नौकरी में सर्वाधिक कटौती रीयल एस्टेट क्षेत्र में हुई। यहाँ 15 फीसद लोगों को अपनी नौकरी गँवानी पड़ी है।

रोजगार परिदृश्य के बारे में सर्वे में कहा गया है कि इसमें अगले साल नियुक्ति गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन साथ में यह भी कहा गया है कि भर्ती उतनी तेज नहीं होगी जितनी की पहले देखी गई थी। (भाषा)

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से शिकायत में क्या कहा है? बताया किसने मारे थप्पड़ और लात-घूंसे

वायरल हुआ 13 मई का केजरीवाल हाउस का वीडियो, क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?

कोवैक्सीन पर उठ रहे सवाल पर BHU के साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे के जवाब

स्वाति मालीवाल पिटाई कांड से बढ़ी केजरीवाल की मुश्किल, भाजपा ने मांगा जवाब

live : 30 हजारी कोर्ट पहुंचीं स्वाति मालीवाल, बिभव कुमार NCW का दूसरा नोटिस