खादी पर छूट समाप्त करने पर लालू नाराज

Webdunia
गुरुवार, 19 अगस्त 2010 (14:46 IST)
PTI
हर साल गाँधी जयंती के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग द्वारा खादी वस्त्रों पर दी जाने वाली 30 प्रतिशत की छूट को इस साल नहीं दिए जाने पर राजद नेता लालू प्रसाद और सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव ने लोकसभा में सख्त नाराजगी जताते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि वह बापू के सपनों को मटियामेट कर रही है।

छूट को समाप्त करने के फैसले को तुरंत वापस लिए जाने की माँग पर लालू के नेतृत्व में उनके दलों से सदस्यों ने सदन से वॉकआउट भी किया।

शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए मुलायम ने कहा कि बापू को शरारिक रूप से नाथूराम गोडसे ने मारा लेकिन उनके दर्शन की हत्या यह कांग्रेस नीत सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि गाँधी जयंती के अवसर पर खादी ग्रामोद्योग में दी जानी वाली 30 प्रतिशत की छूट को समाप्त करने से इसकी बिक्री प्रभावित होगी और गाँव-गाषव में सूत कातने वाले और खादी वस्त्र बुनने वाले लाखों गरीबों की रोजी रोटी प्रभावित होगी।

लालू ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह बापू को मटियामेट कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसलों से आजादी की प्रतीक खादी के प्रसार के हत्तोसाहित करने से हाहाकार मच जाएगा।

उन्होंने कहा कि बिहार, उड़ीसा और उत्तरप्रदेश में बड़ी संख्या में लोग खादी पर आश्रित हैं और उनकी रोजी रोटी बचाने के लिए गाँधी जयंती के अवसर पर दी जाने वाली 30 प्रतिशत की छूट को तुरंत बहाल किया जाए।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि वह सदस्यों की भावना से संबंधित मंत्री को अवगत करा देंगे और उनसे इस बारे में विचार करने का आग्रह भी करेंगे। (भाषा)

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह