दिल्ली दहशत में, बाढ़ का खतरा...

Webdunia
सोमवार, 17 जून 2013 (17:19 IST)
नई दिल्ली। यूं तो देश भर में ही झमाझम बारिश होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन दिल्ली पर मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। भारी बारिश के कारण पानी भरने से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में बाढ़ की आशंकाएं जताई जा रही हैं।
WD

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को शाम 5.30 बजे से लेकर सोमवार को सुबह 8.30 बजे तक 21.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि पिछले 24 घंटों में 58.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

रविवार को शाम 5.30 बजे तक शहर में 36.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शहर में यह मानसून की पहली बारिश है।
बारिश से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली लेकिन इससे शहर के लक्ष्मीनगर, आईटीओ, कश्मीरी गेट, मुनिरका, द्वारका और धौलाकुआं जैसे कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक में समस्याएं भी पैदा हो गईं।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट भी भारी बारिश के कारण पानी से भर गया है, नतीजतन एयरपोर्ट की सेवाओं पर प्रभाव पड़ा है। पालम क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में (सुबह 8.30 बजे तक) 123.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बाद के दिनों में भी बारिश और बादल घिरे होने का अनुमान है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमश: 31 और 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.5 डिग्री सेल्सियस और 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट थी।
दूसरी ओर हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण राजधानी में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। एक जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बांध से इतना पानी छोड़ा गया है, जितना पिछले 100 साल के दौरान नहीं छोड़ा गया। इससे आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बाढ़ आ सकती है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

नाई के पोते, मछुआरे के नाती US राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां कीं, जानिए कितना बड़ा है परिवार

महाकाल मंदिर में फिर फिल्‍मी गाने पर रील बनाई युवती ने, भक्‍तों को आया गुस्‍सा

शामली में मारा गया एक लाख का इनामी अरशद 14 साल की जेल काटकर पिछले साल ही हुआ था रिहा

क्या पटपड़गंज में चल पाएगा AAP उम्मीदवार का फ्री कोचिंग का दांव

इंदौर में कचरे की अवैध खरीद फरोख्त करना पड़ा महंगा, कबाड़ी पर लगा 1 लाख का जुर्माना

सभी देखें

नवीनतम

डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा शुल्क बढ़ाया तो भारत को क्या करना चाहिए, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

नरेन्द्र मोदी को याद आया मणिपुर, स्थापना दिवस पर दी बधाई

भारत-बांग्लादेश सीमा पर क्यों हुई हिंसक झड़क, BSF ने क्या कहा

मध्यप्रदेश में DSP स्तर के 38 अधिकारियों के तबादले, जानिए किसको कहां भेजा

कार्तिक आर्यन बने मारुति सुजुकी के ब्रांड एम्बेसडर