देश के नाम किया रहमान ने इनाम

कहा-भारत के लिए तोहफा है यह पुरस्कार

Webdunia
सोमवार, 12 जनवरी 2009 (16:01 IST)
फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेय र' में अपने संगीत के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के बाद संगीतकार एआर रहमान ने अपनी यह उपलब्धि भारत को समर्पित कर दी है। रहमान यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस तरह उन्होंने इतिहास रच दिया है।

स्टार फॉक्स स्टूडियोज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजयसिंह ने कहा कि गुलजार के लिखे और रहमान द्वारा संगीतबद्ध गाने 'जय हो' के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल संगीत रचना का पुरस्कार मिलने के तुरंत बाद उन्होंने उनसे बात की।

सिंह ने कहा कि रहमान ने मुझसे कहा कि यह भारत के लिए एक तोहफा है। गत सप्ताह अपने जन्मदिन (छह जनवरी) को लॉस एंजिल्स के लिए रवाना होने से पहले रहमान ने चेन्नई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कहा था कि वे भारत के लिए यह पुरस्कार जीतना चाहते हैं।

रहमान ने कहा था कि अगर मैं जीतता हूँ तो व्यक्तिगत तौर पर मैं आश्चर्यचकित होऊँगा, लेकिन मैं इसे भारत के लिए जीतना चाहता हूँ।

सिंह ने कहा कि यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का मौका है। फिल्म ने श्रेष्ठ फिल्म, श्रेष्ठ निर्देशन, श्रेष्ठ स्क्रीन प्ले और श्रेष्ठ मूल संगीत रचना के साथ चार पुरस्कार जीते हैं। इसकी कहानी भारत के फिल्म दर्शकों के दिलों को छूती है। यह उम्मीद के विपरीत स्थितियों से उबरने के और अपने प्यार पर विश्वास करने के बारे में है।

बॉलीवुड के संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने कहा कि रहमान असल में राजा हैं और वे नेतृत्व करते हैं। वे देश के सबसे अच्छे संगीतकारों में से एक हैं। उन्होंने दुनिया के नक्शे पर भारत का नाम रोशन किया है और वह उपलब्धि हासिल की है, जिसे देश का कोई व्यक्ति हासिल नहीं कर पाया। वे इस पुरस्कार के हकदार हैं।

संगीतकार प्रीतम ने कहा कि रहमान की सफलता की खबर सुनकर वे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा रहमान श्रेष्ठ हैं। उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है।

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने फिल्म के पुरस्कार जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा रहमान का पुरस्कार जीतना विशेष है। भारत शीर्ष स्थान का हकदार है।

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

CDS General अनिल चौहान बोले- अग्निवीर केवल सैनिक नहीं, राष्ट्र की संप्रभुता के हैं रक्षक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में 1 दिन का राजकीय शोक

Lok Sabha Chunav 2024 : कंगना रनौत का विरोध, काले झंडे दिखाए, लगे 'गो बैक' के नारे, किस बात को लेकर हुआ विरोध

अखिलेश यादव का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार, 140 सीट के लिए तरस जाएगी BJP

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल