पाक में 42 आतंकी शिविर सक्रिय-एंटनी

Webdunia
सोमवार, 1 मार्च 2010 (00:02 IST)
भारत ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान में 42 आतंकी शिविर अब भी सक्रिय हैं और उस देश द्वारा उन्हें खत्म करने का गंभीर प्रयास न करना हमारे लिए चिंता का मुख्य सबब है।

रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि भारत ने हाल ही में हुई भारत-पाक विदेश सचिव स्तर की वार्ता से किसी ‘चमत्कार’ की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत थी।

एंटनी वायु सेना के हवाई शक्ति प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 42 आतंकी शिविर अब भी सक्रिय हैं और उन्हें नष्ट करने का कोई गंभीर प्रयास नहीं हो रहा। यह हमारे लिए चिंता का मुख्य कारण है।

एंटनी से पूछा गया था कि क्या पाकिस्तान अपनी धरती का उपयोग भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं में न होने देने के वादे पर कायम है।

उन्होंने कहा कि हाल की भारत-पाक वार्ता को असफल नहीं कहा जाना चाहिए क्योंकि यह तो सिर्फ एक शुरुआत थी और इससे किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए थी।

जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की भारत के खिलाफ धमकी के बारे में एंटनी ने कहा कि मैं देश के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूँ कि हम सुरक्षित हैं। किसी भी धड़े की ओर से आ रही धमकी से हम चिंतित नहीं है। हमारे सैन्य बल किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरे साल 24 घंटे तैयार रहते हैं।

सईद ने एक टीवी चैनल से कहा था कि नई दिल्ली अगर वार्ता के लिए तैयार नहीं होती तो पाकिस्तान को हर कीमत पर युद्ध के लिए तैयार रहना होगा। एंटनी ने स्पष्ट किया कि वायु सेना का यह हवाई प्रदर्शन पाकिस्तान को दिखाने के लिए नहीं था।

काबुल में हाल ही में भारतीयों पर हुए हमले के बारे में रक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले को अफगानिस्तान के साथ शीषर्स्थ स्तर तक उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बारे में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह इसकी जाँच कराएँगे। (भाषा)

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी : प्रधानमंत्री मोदी

आगर-मालवा में एसपी से भिड़े भाजपा विधायक, FIR के बदले पुलिसकर्मियों पर 3 लाख की रिश्वत लेने का आरोप

NCW के सामने पेश नहीं हुए बिभव कुमार, स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला

कांग्रेस से बोले पीएम मोदी, बुंदेलखंड की धरती पर आकर देखों वीरता क्या होती है?