फूँक-फूँक कर कदम रख रही है भाजपा

सदन में सीट आवंटन को लेकर सतर्कता

Webdunia
लोकसभा चुनाव में हार के बाद अंतर्कलह का सामना कर रही भाजपा और किसी विवाद से बचने के प्रयास में सदन में अपने सदस्यों की सीटों के आवंटन को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है।

पार्टी ने इस संदर्भ में लोकसभा अध्यक्ष को अपने सदस्यों की सीटों की व्यवस्था का खाका सौंपा है। इसके अनुसार विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी, उपनेता सुषमा स्वराज, पार्टी अध्यक्ष राजनाथसिंह, पूर्व पार्टी अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी तथा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे जसवंतसिंह लोकसभा में विपक्ष के लिए निर्धारित पहली पंक्ति में बैठेंगे।

लोकसभा के लिए सुषमा ने सीटों का खाका तैयार किया है, जबकि राज्यसभा के लिए यह काम सदन के पार्टी के उपनेता एसएस अहलूवालिया ने किया है।

पिछली लोकसभा में अगली पंक्ति में बैठने वाले भाजपा के केवल दो सांसद लालकृष्ण आडवाणी और अनंत कुमार ही सदन में दोबारा निर्वाचित होकर पहुँचे हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने इस बार चुनाव नहीं लड़ा जबकि अगली पंक्ति में बैठने वाले विजय कुमार मल्होत्रा दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। उधर कल्याणसिंह भाजपा का साथ छोड़ चुके हैं और निर्दलीय सांसद के रूप में सदन में सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव और राजद मुखिया लालू प्रसाद के साथ बैठना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

सतर्क भाजपा ने दोनों ही सदनों में सदस्यों को सीट आवंटन में नियमों का पूरी तरह पालन किया है । दूसरी पंक्ति में पूर्व कैबिनेट मंत्री, पार्टी के महासचिव, पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री बैठेंगे।

दोनों सदनों में मुख्य सचेतकों के अलावा भाजपा ने राज्यवार सचेतक भी नियुक्त किए हैं। भाजपा के एक सांसद ने कहा कि हर पंक्ति में कोने की सीट पर या तो कोई सचेतक बैठेगा या महिला सांसद । ऐसा बेहतर समन्वय के लिए किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि कुछ सचेतक पहली बार सांसद चुनकर आए हैं।

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और शाहनवाज हुसैन दूसरी पंक्ति में बैठेंगे, जबकि हरेन पाठक, पूर्व राज्यमंत्री सुमित्रा महाजन और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी जैसे वरिष्ठ सदस्य सदन में उनके पीछे बैठेंगे।

बाकी बचे वे सदस्य जो वरिष्ठता में समान हैं, उन्हें अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम में बैठाया जाएगा। इससे पीलीभीत के विवादास्पद सांसद वरुण गाँधी को सरोज पांडे और निशिकांत दुबे के पीछे का स्थान हासिल हो पाएगा।

राज्यसभा में नजमा हेपतुल्ला, एम. वेंकैया नायडू और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी (शिवसेना) अहलूवालिया के साथ आगे की पंक्ति में बैठेंगे।

दूसरी पंक्ति में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगतसिंह कोश्यारी और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार जैसे वरिष्ठ सदस्यों को बैठाया जाएगा। उनके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण शौरी और सीपी ठाकुर के अलावा पूर्व राज्यपाल रमा जोइस बैठेंगे।

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान