भाजपा ‘नचनियों' की पार्टी

दिग्विजय ने कहा- माफी मांगे भगवा पार्टी

Webdunia
मंगलवार, 7 जून 2011 (18:52 IST)
FILE
अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित कांग्रेस महासचिव दिग्विजयसिंह ने मंगलवार को भाजपा को ‘नचनियों की पार्टी’ करार देते हुए बापू के समाधि स्थल पर नाचने के लिए माफी मांगने को कहा है।

सिंह ने दिल्ली स्थित राजघाट में पिछले दिनों भाजपा के ‘सत्याग्रह’ के दौरान वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज तथा कुछ अन्य पार्टी नेताओं के नाचने को ‘शर्मनाक’ बताते हुए कहा कि भाजपा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा ने महात्मा गांधी की हत्या की थी उसी के पोषक लोग राजघाट पर सत्याग्रह करने गए थे। सुषमाजी नाच रही थीं। भाजपा नचनियों की पार्टी कैसे हो गई? सिंह ने कहा कि अपने नेताओं के महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर नाचने के लिए भाजपा को शर्म आनी चाहिए और उसे माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भगवान राम से यात्रा शुरू कर रामदेव पर खत्म की।

गौरतलब है कि रविवार की भोर में दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन कर रहे योगगुरु बाबा रामदेव के समर्थकों पर हुई पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राजघाट पर सत्याग्रह किया था। टीवी चैनलों पर प्रसारित इस कार्यक्रम की फुटेज में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज तथा कुछ अन्य नेताओं को नाचते हुए दिखाया गया था। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

TMC कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी पोर्ट ब्लेयर से गिरफ्तार

स्वाति मालीवाल का एक ओर वीडियो वायरल, मेडिकल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर