भारत-पाक विवाद आर्थिक विकास पर भारी-मुशर्रफ

Webdunia
रविवार, 8 मार्च 2009 (23:29 IST)
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत एवं पाकिस्तान में आर्थिक विकास को इनके आपसी विवाद से जोड़ा। उन्होंने कहा कि इन दोनों देशों में संघर्ष का असर दक्षिण एशिया में आर्थिक विकास पर पड़ रहा है।

एसोचैम की एक संगोष्ठी में मुशर्रफ ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान में संघर्ष के कारण हमारा क्षेत्र दक्षिण एशिया तथा मध्य एशिया आर्थिक विकास से वंचित है। उन्होंने हालाँकि इस बारे में किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमें पहले अपने सभी विवादों को सुलझाना चाहिए और तब दक्षेस स्तर पर अंतर क्षेत्रीय सहयोग करना चाहिए। मुशर्रफ ने क्षेत्र के आर्थिक विकास में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण भूमिका बताई और कहा कि भू-स्थैतिक स्थिति के कारण वह इस क्षेत्र में कारोबार एवं ऊर्जा कॉरिडोर के लिए आदर्श है।

भारत-पाक संबंधों में आई नई कड़वाहट के मद्देनजर मुशर्रफ को कड़े सवाल पूछे जाने की उम्मीद थी। उन्होंने कठिन सवालों का रुख मोड़ दिया या उनका जवाब नहीं दिया। ऐसे ही सवालों में उनसे पूछा गया कि अगर वह शांति चाहते थे तो कारगिल हमले के पीछे का क्या कारण था?

जब समाजवादी पार्टी के महासचिव अमरसिंह ने पूछा कि अगर वह शांति चाहते थे तो पाकिस्तान इस तरह की गतिविधि में क्यों शामिल हुआ तो इस पर मुशर्रफ ने कहा यह संवेदनशील मुद्दा है। मैं इस पर कुछ नहीं कहूँगा। गौरतलब है कि कारगिल हमले में मुशर्रफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी और वे उस समय पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख थे।

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP