मंसूबों में सफल नहीं होंगे आतंकी- मनमोहन

Webdunia
मंगलवार, 25 जून 2013 (13:37 IST)
FILE
किश्तवाड़। श्रीनगर में आतंकवादी हमले में आठ जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने मंगलवार को कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है और वे (आतंकवादी) अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।

सिंह ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ यहां 850 मेगावाट रैटल बिजली परियोजना का उद्‍घाटन करने के बाद अपने भाषण में कहा कि मैं आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट खड़ा है और आतंकवादी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि विकास के लिए सुरक्षा पहले से आवश्यक होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के हमले इस राज्य में अमन और शांति लाने के प्रयासों को रोक नहीं सकेंगे।

सोनिया ने भी आतंकवादी हमले में जवानों के शहीद होने पर शोक जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा विश्लेषण है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है। वर्ष 2012 में आतंकवादी संबंधी हिंसा में काफी कमी आई है और यह पिछले दो दशकों में सबसे कम रही है।

हालांकि सिंह ने कहा कि हैदरपुरा में कल हुई घटना जैसे हमलों को रोकने के लिए निरंतर रूप से कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है।

बिजली के संबंध में प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र बिजली की कमी को दूर करने के लिए जम्मू-कश्मीर को हरसंभव मदद देगा। उन्होंने इस संबंध में उत्तरी ग्रिड से 150 मेगावाट की अतिरिक्त आपूर्ति सहित कई प्रयासों की घोषणा की।

सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर उत्तरी ग्रिड से 1664 मेगावाट बिजली ले रहा है, जो इस राज्य की जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य के लिए 150 अतिरिक्त मेगावाट की घोषणा करता हूं। मुझे आशा है कि बारामूला में उरी परियोजना जैसी अन्य परियोजनाएं जल्द पूरी होंगी और राज्य को इससे बिजली मिलेगी।

सिंह ने कहा कि श्रीनगर और लेह के बीच 1629 करोड़ रुपए की लागत की पारेषण लाइन बिछाई जा रही है, जो पूरे वर्ष लद्दाख क्षेत्र में लोगों की बिजली की जरूरतों को पूरा करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पनबिजली विद्युत निगम ने बिजली परियोजनाओं में काम के लिए युवाओं के प्रशिक्षण के लिए पांच आईटीआई को लिया है और दो अन्य को भी लेने की योजना है। उन्होंने कहा कि बिजली ग्रिड निगम गंदेरबल जिले के कंगन में एक प्रशिक्षण संस्थान भी स्थापित करेगा। (भाषा)

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण