मायावती ने भेजा मनमोहन को जवाब

Webdunia
बुधवार, 30 नवंबर 2011 (15:20 IST)
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मुस्लिम आरक्षण के मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा उन्हें भेजे गए पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि उनकी सरकार मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिये काम करने के लिए कटिबद्ध है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गत 24 नवम्बर को प्रधानमंत्री को एक बार फिर लिखे पत्र में उनकी सरकार द्वारा मुसलमानों के उत्थान और कल्याण के लिए किए गए कार्यो का जिक्र किया।

मायावती ने पत्र में कहा कि वर्ष 1995 में पहली बार सत्ता में आने के बाद से ही बहुजन समाज पार्टी :बसपा: विभिन्न चरणों में अन्य पिछड़े वर्गो के लिए लोक सेवाओं में आरक्षण व्यवस्था के तहत मुस्लिम समुदाय के पिछड़े वर्गो को जाति प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था की गयी है।

गौरतलब है कि मायावती ने गत 14 सितम्बर को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मुसलमानों को आबादी के लिहाज से आरक्षण देने का आग्रह किया था। मनमोहनसिंह ने गत 24 अक्तूबर को उस पत्र के जवाब में कहा है कि मुख्यमंत्री कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश की तर्ज पर अपने राज्य में मुसलमानों को आरक्षण देने का कदम उठा सकती हैं।

प्रधानमंत्री ने पत्र में उम्मीद जताते हुए कहा है कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक तथा केरल की सरकारों के उदाहरणों पर विचार करके उत्तर प्रदेश में भी ऐसे ही कदम उठाने पर गौर करेंगी।

मायावती ने अपने जवाबी पत्र में प्रधानमंत्री की इस राय पर कुछ नहीं कहा लेकिन यह जरूर लिखा कि उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अत्यंत संवेदनशील तथा कटिबद्ध है। (भाषा)

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

2 करोड़ की कार से रईसजाने ने ली 2 होनहार इंजीनियरों की जान, निबंध लिख मिली जमानत, लोग बोले ये कैसा न्याय?

संजय राउत का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग भाजपा की विस्तारित शाखा

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?

सोशल मीडिया बना जान का दुश्‍मन, ट्रोलिंग ने ले ली मां की जान, वजह थी ये घटना?

पीएम मोदी का दावा, 5वें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त