मुलायम और माया बोले काले धन के खिलाफ

Webdunia
सोमवार, 13 अगस्त 2012 (23:58 IST)
FILE
काले धन के खिलाफ योगगुरु रामदेव के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश में धुर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी मुलायमसिंह यादव और मायावती ने सरकार से विदेश में जमा काला धन वापस लाने के लिए कदम उठाने की मांग की। मुलायम ने तो यहां तक कह डाला कि जो भी काला धन वापस लाने की बात करता है, वह उसका समर्थन करेंगे।

सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव ने कहा, हमारी पार्टी काले धन के खिलाफ है। जो भी काले धन को वापस लाने की बात करता है, हम उसका समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि काला धन देश में वापस आता है तो यह देश और जनता के लिए अच्छा होगा। उधर मायावती ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने इस मुद्दे के हल के लिए समय पर कदम उठाए होते तो उच्चतम न्यायालय को इस गंभीर मसले में हस्तक्षेप नहीं करना पड़ता।

उन्होंने कहा कि हमने हर उस संगठन और मंच का समर्थन किया है, जो दलगत राजनीति से ऊपर है और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। यह गंभीर मसला है और सभी राजनीतिक दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार समाप्त करने के प्रयास करने चाहिए।

मुलायम ने कहा कि संसद में सोमवार को यह मुद्दा उठा है और सरकार ने विदेश में जमा काले धन को वापस लाने का वायदा किया है। वह हालांकि रामदेव के इस दावे पर टिप्पणी करने से बचे कि संप्रग अब डूबता जहाज है।

मुलायम के पार्टी सहयोगी राम गोपाल यादव ने भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी और जदयू नेता शरद यादव की रामदेव के साथ मंच साझा करने के लिए आलोचना की। जिन लोगों को अपने कैडरों पर विश्वास नहीं है और जो महसूस करते हैं कि वे अन्य लोगों के समर्थन के बिना चुनाव नहीं जीत सकते, केवल वे ही ऐसा करते हैं।

मैं ऐसे किसी मंच पर नहीं जाऊंगा। मायावती से जब यह सवाल किया गया कि क्या वह रामदेव के आंदोलन का समर्थन करेंगी, बसपा प्रमुख ने कहा, मुझे किसी के मंच के बारे में कुछ नहीं कहना है। कोई बीच का रास्ता होना चाहिए, जिससे विदेशी बैंकों में जमा धन को वापस लाया जा सके। (भाषा)

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया रजिस्ट्रेशन ऐप