मैं गोली खाने को भी तैयार-हजारे

Webdunia
शनिवार, 9 जुलाई 2011 (20:46 IST)
FILE
समाज के लोगों की निन्दा किए जाने पर सरकार की जमकर खिंचाई करते हुए गांधीवादी अण्णा हजारे ने शनिवार को 16 अगस्त के अपने प्रस्तावित आंदोलन पर इसे ‘कुचले जाने’ की ‘धमकियों’ के बावजूद आगे बढ़ने का संकल्प लिया और कहा कि वे लाठी ही नहीं बल्कि गोलियों का सामना करने को भी तैयार हैं।

यह उल्लेख करते हुए कि सूचना का अधिकार जैसा कानून समाज के दबाव की वजह से ही लागू हुआ हजारे ने कहा कि यदि यह (लोकपाल को लेकर सरकार पर दबाव) ब्लैकमेल करने के समान है तो मैं अपनी समूची जिंदगी ब्लैकमेलिंग का सहारा लेने को तैयार हूं।

लोकपाल विधयेक के मुद्दे पर समाज के कार्यकर्ताओं की भूमिका की दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा की गई आलोचनाओं को खारिज करते हुए उन्होंने केंद्र की कांग्रेस नीत सरकार को याद दिलाया कि यह दिवंगत राजीव गांधी थे, जिन्होंने देश की पंचायती राज व्यवस्था के संबंध में 73वें और 74वें संविधान संशोधन के लिए समाज के लोगों की राय मांगी थी।

यहां दक्षिणी मुंबई में ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ के कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद हजारे ने बताया कि राजीव गांधी ने यह कहकर देशभर के पांच लाख ग्राम प्रमुखों को पत्र लिखे थे कि उनकी सरकार पंचायती राज के संबंध में संवैधानिक संशोधन लाना चाहती है। उन्होंने ऐतिहासिक कानून के लिए समाज के लोगों के विचार मांगे थे।

हजारे ने कहा कि प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए 16 अगस्त से होने वाला उनका आंदोलन ‘दूसरे स्वतंत्रता आंदोलन’ का आगाज होगा। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस दिन रात आठ बजे से रात नौ बजे तक अपने घर की बिजली बंद रखें और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए नारे लगाते हुए सड़कों पर निकल आएं। गांधीवादी कार्यकर्ता ने कहा कि उन पर इस धमकी का कोई असर नहीं पड़ता कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर उनका प्रस्तावित आंदोलन बाधित किया जाएगा।

हजारे ने कहा कि वे कहते हैं कि उनका आंदोलन बाबा रामदेव की तरह कुचल दिया जाएगा। क्या यह महात्मा गांधी और कामराज की सरकार है। यह लोकतंत्र नहीं बल्कि तानाशाही है। मैं लाठियां ही नहीं बल्कि गोलियों का सामना करने को भी तैयार हूं। मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा उनसे किए गए इस आह्वान पर कि वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का ‘खुलासा’ करें, हजारे ने कहा कि उनकी इन दोनों में से किसी से मिलने की कोई योजना नहीं है।

अण्णा ने कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार लवासा हिल सिटी परियोजना में हुए घोटाले को नजरअंदाज करती है तो वे महाराष्ट्र में भी आंदोलन करेंगे।

हजारे ने कहा कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि वह संसदीय लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते। उन्होंने कहा कि इस समय इस नजरिए को बदलने की जरूरत है कि राजनीति धन और बल के लिए है। लोकपाल इस परिवर्तन को लाने में मदद करेगा।

बेदाग लोगों को रखें मनमोहन : केंद्रीय मंत्रियों के नाम 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में आने के साथ सामाजिक कार्यकर्ता हजारे ने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि उनके मंत्रिमंडल सहयोगी ईमानदार और बेदाग चरित्र वाले हों।

दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछे जाने पर हजारे ने कहा कि यह सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री का काम है कि उसके मंत्री ईमानदार और बेदाग चरित्र वाले हों। हजारे ने सिब्बल से संबंधित सवाल का यह कहकर सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया कि उन्हें मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। (भाषा)

Show comments

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

EVM को अनलॉक करने के लिए OTP की जरूरत नहीं, ECI ने अखबार को जारी किया नोटिस, पढ़िए क्या है पूरा मामला

NCERT किताबों से हटा Babri Masjid का जिक्र, अयोध्या विवाद भी 2 पेज में सिमटा, गुजरात दंगों के संदर्भों को भी हटाया

क्‍या अडाणी समूह को मिलने जा रही करोड़ों की धारावी वाली जमीन? क्या है सच

मेलोनी के 'मेलोडी' वीडियो पर कंगना रनौट ने किया रिएक्ट, बोलीं- मोदी जी महिलाओं को महसूस कराते हैं की...

48 वोट से जीत मामले में बढ़ा विवाद, EVM पर सियासी संग्राम, क्या बोले CM एकनाथ शिंदे

संसद के भीतर मूर्तियों के स्थानांतरण को लेकर भड़की कांग्रेस, बताया एकतरफा फैसला

एलन मस्क के EVM हैक बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया यह जवाब

रूस के साथ भारत ने निभाई दोस्ती, शांति शिखर सम्मेलन में यूक्रेन संबंधी बयान से खुद को किया अलग

कश्मीर में आतंक पर कड़े एक्शन की तैयारी, अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग बताया क्या है प्लान