राहुल गांधी ने दिल्ली का विकास और उपलब्धियां गिनाई

Webdunia
रविवार, 27 अक्टूबर 2013 (19:58 IST)
PTI
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने दिल्ली में पिछले 15 साल में हुए विकास कार्यों और संप्रग सरकार के महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा विधेयक के तौर पर कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाते हुए रविवार को प्रवासी मतदाताओं तक पहुंच बनाने का प्रयास किया, जो दिल्ली की जनसंख्या का करीब एक तिहाई हैं।
प्रदेश में विकास कार्यों के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तारीफ करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल ने विकास के मुद्दों की अनदेखी के लिए विपक्ष की निंदा की लेकिन दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर में मुस्लिम युवाओं से आईएसआई द्वारा संपर्क साधे जाने संबंधी अपने बयान पर उठे विवाद का कोई जिक्र नहीं किया।

राहुल की दिल्ली रैली के साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में सभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए झांसी की रैली में कहा था कि या तो उन्हें मुस्लिम युवकों के नाम बताने चाहिए या अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

दिल्ली के मुद्दों पर केंद्रित रहे राहुल ने कहा कि दिल्ली के मेट्रो के मॉडल को इंडोनेशिया जैसे दूसरे देशों में भी अपनाया जा रहा है। संप्रग सरकार ने दिल्लीवासियों को एक चमकता हुआ विश्वस्तरीय हवाईअड्डा दिया है।
राहुल ने अपनी उन हालिया टिप्पणियों का कोई जिक्र नहीं किया कि मुजफ्फरनगर दंगों के कुछ पीड़ितों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां संपर्क साध रही है, जो उन्हें आतंकवाद में शामिल करना चाहती है।

दिल्ली की आबादी में करीब एक तिहाई हिस्सेदारी रखने वाले प्रवासियों से राहुल ने कहा कि कांग्रेस सरकार बाहरी लोगों का हाथ थामती रही है। राहुल ने राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बताते हुए 45 कॉलोनियो को अधिकृत किए जाने का जिक्र किया।

उन्होंने दिल्ली की कायापलट करने को लेकर शीला की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल मॉडल को न सिर्फ देश के विभिन्न राज्यों में, बल्कि इंडोनेशिया जैसे बाहरी देशों में भी स्वीकार किया गया।

उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली को बदल दिया। दिल्ली में आज एक चमचमाती मेट्रो रेल दौड़ रही है। अन्य राज्यों के लोग डीएमआरसी को अपने यहां मेट्रो रेल शुरू करने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इंडोनेशिया ने भी अपनी राजधानी में इसी तरह की एक परियोजना के लिए दिल्ली मेट्रो को आमंत्रित किया है।

राहुल ने कहा कि इससे पहले, यहां एक छोटा-सा हवाईअड्डा हुआ करता था। संप्रग सरकार ने एक विश्वस्तीय हवाईअड्डा बनाया। दिल्ली सरकार परिवाहन प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव ले कर आई। पांच नये विश्वविद्यालय खोले गए और उनमें 50,000 छात्रों के अध्ययन के अवसर बनें। दिल्ली एक शैक्षणिक केंद्र बन गया। (भाषा)

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

दक्षिण एशिया में बढ़ती गर्मी से बच्चों के लिए है बहुत बड़ा ख़तरा : UNICEF

अमेरिका में तूफान से 18 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त

चक्रवाती तूफान रेमल से असम में भारी बारिश के आसार, प्रशासन अलर्ट

टीआरपी गेम जोन हादसे के बाद एक्शन में सरकार, 6 अधिकारियों पर गिरी गाज

राजकोट अग्निकांड के बाद अब बड़ौत के हॉस्पिटल में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला