वाजपेयी-मोदी के 'ड्रीम प्रोजेक्ट' से मेनका नाराज

Webdunia
गुरुवार, 15 मई 2014 (08:28 IST)
FILE
पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की नदियों को जोड़ने की योजना को उन्हीं की पार्टी की वरिष्ठ नेता और सांसद मेनका गांधी ने खतरनाक और बकवास करार दिया है।

मेनका गांधी ने यहां एक स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नदियों को जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बनी थी और उन्होंने ही इसे क्रियान्वित होने से रोका था। समारोह में जब एक बुजुर्ग ने गोमती को शारदा नदी से जोड़ने का सुझाव दिया तो मेनका गांधी ने कहा कि यह अत्यंत खतरनाक है।

मोदी अपनी चुनावी रैलियों में देश को बाढ़ और सूखे से निजात दिलाने के लिए नदियों को आपस में जोड़ने की आवश्यकता पर जोर देते रहे हैं। मेनका ने कहा कि मैंने ही वाजपेयी को इस बकवास योजना को लागू करने से रोका था। इस तरह की योजनाओं को बकवास के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने कहा कि दुनिया में इससे बुरी कोई योजना नहीं हो सकती। हर नदी की अपनी एक अलग विशेषता होती है। उनका पानी उसमें रहने वाली मछलियां अलग अलग होती हैं। अगर दो नदियों को जोड़ा जाएगा तो दोनों नदियां खत्म हो जाएंगी। इसमें किसी मुगालते में नहीं रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नहरें बनाई जा सकती हैं और उन्हें बराबर साफ किया जा सकता है लेकिन दो नदियों को जोडना अत्यंत खतरनाक है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि इन योजनाओं के लिए जमीन कहां से आएगी। इसके लिये दस से पंद्रह लाख एकड़ जमीन की जरूरत होगी वह कहां से आएगी। (वार्ता)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?