विमान में मोबाइल, लैपटॉप के इस्तेमाल की इजाजत

Webdunia
बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (18:47 IST)
FILE
नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने यात्रियों को विमान के भीतर मोबाइल फोन को 'फ्लाइट मोड' में इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। इसके लिए उसने उन नियमों में संशोधन किया जिनके तहत पोर्टेबल इलेक्ट्रानिक उपकरण के इस्तेमाल पर रोक थी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि नियमों में संशोधन के बाद अब लोग उड़ान के सभी चरणों में मोबाइल उपकरणों का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन 'फ्लाइट मोड' में।

उन्होंने कहा कि नए नियम या नागर विमानन आवश्यकता (सीएआर) के क्रियान्वयन के साथ अब यात्री विमान में ‘फ्लाइट मोड’ में अपने सेलफोन, टैबलेट या लैपटॉप चालू कर सकते हैं, वीडियो गेम खेल सकते हैं, संगीत सुन सकते हैं, फिल्म देख सकते हैं या ई-मेल टाइप कर सकते हैं। हालांकि विमान हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही यात्री ई-मेल भेज सकेंगे।

सूत्रों ने कहा कि विमानन कंपनियां लंबे समय से इसकी मांग करती रही हैं। विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे यात्रियों को काम करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा।

इससे उन यात्रियों को ज्यादा लाभ होगा जो बजट विमान में यात्रा करते हैं और मनोरंजन के लिए उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती। विमानन नियामक ने हवाई यात्रियों को दी जा रही इस नई सुविधा को संभालने के लिए क्रू सदस्यों हेतु प्रशिक्षण दिशा-निर्देश भी तैयार किए हैं।

नए नियमों के तहत सभी विमानन कंपनियों को इन उपकरणों के चलते किसी भी संदिग्ध या पुष्ट पीईडी हस्तक्षेप या धुंआ या आग की सूचना डीजीसीए को देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि हवाई सुरक्षा से संबद्ध सीएआर के एक वर्ग में संशोधन किया गया है ताकि फ्लाइट मोड में पोर्टेबल इलेक्ट्रानिक उपकरणों के इस्तेमाल की अनुमति दी जा सके।

डीजीसीए के इस कदम से भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जहां विमान के भीतर पोर्टेबल इलेक्ट्रानिक उपकरणों के उपयोग की अनुमति है। पिछले साल दिसंबर में ब्रिटिश एयरवेज ने फ्लाइट मोड में सेलफोन के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। कुछ अन्य यूरोपीय व अमेरिकी विमानन कंपनियों ने भी नियमों में इसी तरह के संशोधन किए हैं। (भाषा)

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया