संगीत, प्रकाश से जीवंत हुआ विजय चौक

Webdunia
शनिवार, 29 जनवरी 2011 (22:29 IST)
PIB

रायसीना की शाही पहाड़ियों की एक ओर जहाँ सूरज ढल रहा था और अँधेरा दस्तक दे रहा था, वहीं ड्रम बीट और मार्शल धुनों के साथ प्रकाश से पूरा विजय चौक जगमगा रहा था। मौका था गणतंत्र दिवस के समापन समारोह यानी बीटिंग दि रिट्रीट का।

गणतंत्र दिवस के इस समापन समारोह पर तीनों सेनाओं के बैंड इंडियन स्टार, मार्च ऑफ दि मैरीनर्स, अमर सेनानी ‘सारे जहाँ से अच्छा....' जैसी धुन बजाते नजर आए। इसमें दो नए गीतों कैप्टन महेंद्र दास के ‘गजराज’ और कैप्टन खेमचंद के ‘रश्मि’ की तान भी छेड़ी गई।

बीते सालों से अलग इस साल भारतीय धुनें ही प्रमुखता से रिट्रीट में छाई रहीं। 25 में से लगभग 19 भारतीय संगीतकारों द्वारा तैयार धुनें थीं। विदेशी संगीतकारों की ओर से दी गयी महज चार धुनें ही पेश की गईं, जिनमें ‘फैनफेयर’ और ‘ड्रमर्स कॉल’ भी शामिल थीं।

सदाबहार ‘सारे जहाँ से अच्छा...’ और ‘अबाइड विद मी’ को छोड़कर बाकी धुनें कम से कम एक दशक बाद इस मौके पर बजाई गईं। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की मौजूदगी में हुए इस समारोह में थलसेना की विभिन्न रेजीमेंटों के 12 सैन्य बैंडों, 15 पाइप और ड्रम बैंडों और 12 ट्रम्पेट बजाने वालों ने हिस्सा लिया। नौसेना और वायुसेना के चार-चार बैंड भी प्रदर्शन में आगे दिखे।

इस साल का समारोह वायुसेना की ओर से संचालित किया गया और सभी बैंडों के लिए विंग कमांडर जयचंद्रन ही प्रधान संचालक थे। सैन्य बलों की सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल इस समारोह की मुख्य अतिथि थीं। वे राष्ट्रपति भवन से विजय चौक पर आईं जहाँ पूरे गाजे-बाजे और देशभक्ति एवं वीरता की भावना से ओत-प्रोत धुनों से उनका स्वागत किया गया। (भाषा)

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

लोकायुक्त कार्यालय में आग पर भड़की कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले, सिंहस्थ घोटाले की फाइल जलाने की कोशिश

Lok Sabha Elections 2024 : बिहार में बाल-बाल बचे राहुल गांधी, जनसभा में टूटा मंच का हिस्सा

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विद्यालय भवन में लगी आग, 1400 छात्राओं को बचाया

7 इंच की टचस्क्रीन, वाईफाई कनेक्टिविटी, सिंगर ने लॉन्च की 90 हजार की सिलाई मशीन

शाह बोले, नया आपराधिक कानून 1 जुलाई से होगा लागू, SMS के जरिए जारी होंगे समन