सरकार ने खोया संतुलन-सुषमा

Webdunia
बुधवार, 8 जून 2011 (19:45 IST)
FILE
दिल्ली के रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के शांतिपूर्ण आंदोलन पर पुलिस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि सरकार अपना संतुलन खो चुकी है।

वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार अपना संतुलन खो चुकी है। कोई नियंत्रण और संतुलन नहीं बचा। केंद्र ने बाबा से बातचीत के लिए चार मंत्रियों को भेजा, लेकिन दूसरी तरफ पांच हजार पुलिसकर्मियों को भेजकर निर्दोष लोगों को मारा पीटा गया। सुषमा ने यहां पतंजलि योगपीठ में योगगुरु से करीब एक घंटे तक बातचीत के बाद कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए बच्चों जैसे कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि हमने उन्हें (सरकार को) अपनी मांगें बताई हैं। पहले उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र के समझौते का अनुमोदन नहीं किया था। जब हमने बताया तभी उन्होंने ऐसा किया। यह बच्चों जैसा कदम है। लोकसभा में विपक्ष की नेता ने रामदेव के भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर पांच दिन से जारी अनशन को पार्टी की ओर से समर्थन जताया।

उन्होंने कहा कि मैं यहां उनसे मिलने आई हूं। उनका वजन करीब चार-साढ़े चार किलोग्राम कम हो गया है, लेकिन उनकी इच्छाशक्ति मजबूत हो गई है।

रामदेव के साथ बातचीत में किसी तरह की रणनीति पर चर्चा या योगगुरु के अनशन समाप्त करने के संकेत मिलने के सवाल पर सुषमा ने कहा कि रामदेव ने कहा है कि वे अच्छे तरीके से अनशन कर रहे हैं और जब उनकी सारी मांगें पूरी हो जाएंगी तो ही यह टूट सकता है। सरकार ने उनकी कोई मांग नहीं मानी।

सुषमा ने बताया कि रामदेव का कहना है कि मैं अनशन क्यों तोड़ूं। मैं जो मांगें उठा रहा हूं उनका क्या हुआ। रामलीला मैदान पर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को रामदेव समर्थकों पर हुई पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए सुषमा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह पर निशाना साधा और कहा कि वे घटना में घायल लोगों को देखने तक नहीं गए। सुषमा के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी थे।

इससे पहले दिन में विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता अशोक सिंघल ने रामदेव से मुलाकात की और उनके आंदोलन को समर्थन जताया। (भाषा)

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा