सरकार विश्वास मत हासिल करे-भाजपा

Webdunia
मंगलवार, 8 जुलाई 2008 (18:37 IST)
भाजपा ने मंगलवार को कहा कि वाम दलों द्वारा संप्रग से समर्थन वापस लेने के मद्देनजर सरकार को संसद का सत्र तुरंत बुलाकर विश्वास मत हासिल करना चाहिए। हालाँकि स्वयं सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर वह चुप्पी साधे रही।

पार्टी अध्यक्ष राजनाथसिंह ने कहा कि वर्तमान संप्रग सरकार अल्पमत में है। हम राष्ट्रपति से अनुरोध करेंगे कि अविलंब संसद का सत्र बलाया जाए और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह संसद में विश्वास मत हासिल करें।

हालाँकि भाजपा स्वयं सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में स्पष्ट कुछ कहने से बच रही है। यह पूछे जाने पर कि अगर सरकार ने विश्वास मत लाने से इनकार कर दिया तो क्या भाजपा उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी,
पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा इस बारे में देखा जाएगा।

इस संबंध में और सवाल किए जाने पर नायडु ने कहा कि वाम दलों द्वारा सरकार से समर्थन वापस लिए जाने के बाद भाजपा में हर तरह के प्रयासों की सरगर्मियाँ जारी हैं। सरकार अगर विश्वास मत लाने का प्रस्ताव नहीं लाई तो हम उचित समय पर अपना अगला कदम तय करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर विचार के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर हुई बैठक के अलावा बुधवार को राजग की भी अलग से बैठक बुलाई गई है।

भाजपा का साथ देंगे अकाली : शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल ने कहा कि उनकी पार्टी परमाणु करार के मुद्दे पर भाजपा नीत राजग सरकार के निर्णय का साथ देगी। पार्टी के लोकसभा में आठ सदस्य हैं। बादल ने कहा कि हम राजग के स्थायी सदस्य हैं और इस मुद्दे पर उनके निर्णय का साथ देंगे।

हम होंगे कामयाब : दूसरी ओर वामदलों द्वारा समर्थन वापस लेने की घोषणा से किसी तरह विचलित हुए बिना सरकार ने आज भाजपा के षड्‍यंत्र के बावजूद लोकसभा में शक्ति परीक्षण में सफल होने का विश्वास व्यक्त किया।

संसदीय कार्य मंत्री व्यालार रवि ने वामदलों से कहा कि उन्हें यह भी समझना चाहिए कि भाजपा के साथ मिलकर संप्रग सरकार के खिलाफ मतदान के क्या राजनीतिक परिणाम होंगे।

Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

एक मां के हौसले की अनोखी कहानी, बच्‍चे के लिए 200 किलोमीटर लम्बी कठिन यात्रा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया रईसी की मौत पर दु:ख

लोकसभा चुनाव की काउंटिंग में कांग्रेस को बेईमानी का डर, उम्मीदवारों को दिए टिप्स, भितरघात का भी उठा मुद्दा

म्यांमार: राख़ीन में हिंसा व विध्वंस, मानवाधिकार ने जताई चिन्ता

तुर्कीये: भूकम्प से तहस-नहस हुई ज़िन्दगी की पीड़ा के पन्ने पलटने की कोशिश