सीमांध्र को विशेष दर्जा को कैबिनेट की मंजूरी

Webdunia
सोमवार, 3 मार्च 2014 (12:06 IST)
FILE
नई दिल्ली। सीमांध्र क्षेत्र को 5 वर्षों तक ‘विशेष दर्जा’ प्राप्त रहेगा। यह निर्णय रविवार रात केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किया जिसने दोनों क्षेत्रों की चिंताओं के समाधान के लिए हाल में पारित आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक में दो संशोधनों को भी मंजूरी दे दी।

पहला संशोधन पोलावरम ऊर्जा परियोजना के चलते विस्थापित लोगों के पुनर्वास से संबंधित है, दूसरा एनटीपीसी जैसी इकाइयों द्वारा उत्पादित बिजली तेलंगाना और सीमांध्र के बीच बांटने से संबंधित है।

2 घंटे चली मंडिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा की गई उस घोषणा को मंजूरी दी गई जिसमें उन्होंने 13 जिलों वाले सीमांध्र क्षेत्र 5 वर्ष तक विशेष दर्जा प्रदान करने की बात कही थी।

केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बताया कि मंत्रिमंडल ने योजना आयोग को निर्देश दिया कि वह प्रधानमंत्री की ओर से की गई घोषणा के तहत सीमांध्र के 13 जिलों को विशेष दर्जा देने के निर्णय को क्रियान्वित करे।

उन्होंने बताया कि योजना आयोग प्रशासनिक इकाई है और केंद्रीय सहायता उसके जरिए प्रदान की जाएगी। प्रस्ताव में सीमांध्र के लिए कर प्रोत्साहन जैसे छह सूत्री विकास पैकेज शामिल हैं।

रमेश ने बताया कि इसमें राज्य के वित्तीय आधार को मजबूती प्रदान करने के लिए इसमें रायलसीमा के 4 जिले और उत्तर तटवर्ती आंध्र के 3 जिले शामिल होंगे। विधेयक में उत्तराधिकारी राज्य आंध्रप्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों के लिए विशेष विकास पैकेज का प्रावधान है जिसमें विशेषतौर पर रायलसीमा और उत्तर तटवर्ती आंध्रप्रदेश के जिले शामिल हैं।

विकास पैकेज ओडिशा में केबीके (कोरापुत-बोलंगीर-कालाहांडी) विशेष योजना और मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश में बुंदेलखंड विशेष पैकेज की तर्ज पर होगा। मंत्रिमंडल ने इसके साथ ही एक संशोधन लाने का निर्णय किया जिसके तहत केंद्रीय इकाइयों द्वारा उत्पादित 85 प्रतिशत बिजली दोनों राज्यों को जनसंख्या के हिसाब से बांटी जाएगी। विधेयक में यह प्रस्ताव है कि बिजली का बंटवारा गत 5 वर्ष की ऊर्जा खपत के आधार पर होगा।

रमेश ने कहा कि नौकरशाहों को बांटने के लिए समिति सोमवार से काम शुरू कर देगी और सीमांध्र के लिए नई राजधानी का चुनाव करने के लिए एक समिति का जल्द ही गठन किया जाएगा। (भाषा)

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?